Second wave of karona getting fatal, 6 lakh active corona cases in two months in the country: घातक होती कारोना की दूसरी लहर, देश में दो महीनेमें हुए छह लाख एक्टिव कोरोना केस

0
221

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़रही है और इस दूसरी लहर में संक्रमण से मरने वालों के आंकड़ेमेंइजाफा बहुत चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। दिन ब दिन देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या एक दिन में एक लाख के पार चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालयय के आंकड़ों केअनुसार बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 1,03,558 नए केस सामने आए। जबकि कोरोना संक्रमण के कारण चौबीस घंटें में 478 लोगों की मौत हो गई। इस समय भारत मेंएक्टिव कोरोना मामलों की संख्या सात लाख से पार हो चुकी है। देश में इस समय एक्टिव मामले 7,41,830 है। इससे पहले 12 फरवरी को यह आंकड़ा 135,926 का ही था। इस तरह से देखें तो 2 महीने से कम वक्त में ही एक्टिव केसों की संख्या में 6 लाख से ज्यादा का इजाफा हो गया है। बीते 26 दिनों से देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बता दें कि सबसे अधिक हालात महाराष्ट्र और पंजाब के खराब नजर आ रहे हैं। आधिकारिक आंकड़ोंके अनुसार महाराष्ट्रऔर पंजाब पिछले 15 दिनों में देश भर में नए कोविड-19 मामलों और मौतों की कुल संख्या के मामले में सबसे आगे हैं। इधर, महाराष्ट्र में 31 मार्च तक पिछले दो हफ्तों में 426,108 कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में पंजाब ने 35,754 मामले आए।

SHARE