PM Modi launches campaign ‘# India Supports CAA’ in support of CAA: पीएम मोदी ने शुरू किया सीएए के समर्थन में अभियान ‘हैगटैग इंडिया सपोर्ट सीएए’

0
223

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पास किया गया नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विपक्षी पार्टियों के गले नहीं उतरा। इसे लेकर पूरे देश में लगातार प्रदर्शन हो रहा था। कई स्थानों पर तो यह विरोध प्रदर्शन उग्र हुआ और हिंसात्मक भी हुआ। इन हिंसात्मक विरोधों के बीच पीएम मोदी ने इस कानून ने ट्विटर पर एक कैंपेन लॉन्च किया है। #इंडियासपोर्टसीएए हैशटैग लांच किया और लोगों को इससे जुडने के लिए कहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि भारत नागरिकता कानून का समर्थन करता है क्योंकि नागरिकता कानून सताए गए शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है और ना कि किसी की नागरिकता लेने के बारे में है।उन्होंने कहा अपने ट्वीट में लिखा है कि मो ऐप के वॉलिंटियर मॉड्यूल के वाइस सेक्शन में मजेदार कंटेंट, ग्रॉफिक्स और अन्य को देखने के लिए इस हैशटैग को देखें। सीएए के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए इस हैशटैग का प्रयोग करें। बता दें कि विपक्ष की अधिकतर पार्टियां सीएए का विरोध कर रहीं है। इस कानून को संविधान पर हमला बता र हीं हैं। देश के कई हिस्सों में इसे लेकर प्रदर्शन हुए। कई हिंसात्मक प्रदर्शनों में लोग मारे गए। यूपी में 19 लोग सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में मारे गए। दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम में इस कानून का उग्र विरोध हुआ। गौरतलब है कि सरकार ने विपक्ष के सामने न झुकते हुए लोगों को विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही अफवाह के बारे अवगत कराने का निर्णय लिया है। पीएम के इस ट्वीट के बाद सरकार भी इस कानून के बोर में लोगों को समझाने के लिए बड़ा अभियान शुरू करेगी।

SHARE