नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, डीए 11 फीसद बढ़ाया

0
310
DA
DA

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया गया है। कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को 17 फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया है। कोरोना संकट के बीच सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता यानी डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है। इस तरह डीए में कुल 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इसका ऐलान कर सकते हैं। डीए में की बात की जाए तो इस समय कर्मचारियों को 17 फीसदी की दर से डीए मिल रहा है।
इतना आएगा डीए
मूल वेतन से ही पता लग पाएगा कि कितना वेतन बढ़ेगा। अपने मौजूदा डीए की जांच की जा सकती है। फिलहाल यह 17 प्रतिशत है जो अब 28 फीसद हो गया है।  इसलिए मासिक डीए 11 फीसद बढ़ जाएगा। केंद्र सरकार के कर्मचारी का डीए एक जुलाई 2021 से उनके मूल वेतन के 11 फीसद तक बढ़ जाएगा।

SHARE