J&K detained leaders will be released one by one – Farooq Khan: जम्मू-कश्मीर के नजरबंद नेताओं की एक के बाद एक की होगी रिहाई-फारुख खान

0
210

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार की ओर से कुछ अलगाववादी नेताओं, महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला सरीखे नेताओं को नजरबंद किया गया था। हालांकि नजरबंद नेताओं के लिए बार-बार आवाज उठती रही कि उन्हें रिहा किया जाना चाहिए। अब अब इन नेताओं को नजरबंद हुए करीब दो महीने हो गए हैं। अब इन कश्मीर में हिरासत में लिए गए नेताओं को स्थिति का विश्लेषण करने के बाद एक के बाद एक रिहा किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकर ने समाचार एजेंसी को यह जानकारी दी। राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने कहा- विश्लेषण करने के बाद एक के बाद एक सभी नजरबंद नेताओं को रिहा किया जाएगा। बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस नेत सज्जाद गनी लोड समेत कई राजनेता कश्मीर में नजरबंद हैं।

SHARE