India to become New India by 2022, Germany and India sign five letters of intent: भारत 2022 तक बनेगा न्यू इंडिया, जर्मनी और भारत ने पांच आशय पत्रों पर किए हस्ताक्षर

0
245

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की आज मुलाकात हुई। दोनों ने बातचीत के बाद दोनों देशों ने पांच संयुक्त आशय पत्रों (ज्वाइंट डिक्लरेशन आॅफ इंटेंट) पर दस्तखत किए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने चांसलर की तारीफ की और भारत के लिए न्यू इंडिया के सपने की बात की। उन्होंने कहा कि चांसलर मर्केल को जर्मनी और यूरोप ही नहीं, बल्कि विश्व की लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रमुख नेताओं में गिना जाता है। पिछले लगभग डेढ़ दशक से चांसलर के रूप में उन्होंने भारत-जर्मनी संबंधों को प्रगाढ़ करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके लिए मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि सन 2022 में स्वतंत्र भारत 75 वर्ष का होगा। तब तक हमने न्यू इंडिया के निर्माण का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मर्केल का स्वागत किया। मर्केल गुरुवार को नई दिल्ली पहुंची यहां उनका परंपरागत स्वागत किया गया। मर्केल ने कहा कि भारत आने पर उन्हें प्रसन्नता का अनुभव हुआ। वह 5वें आईसीजी (अंतर सरकारी विमर्श) के लिए यहां आई हैं। मर्केल ने कहा कि यहां हमारा गर्मजोशी भरा और उदार स्वागत किया गया जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। भारत का यह मेरा चौथा दौरा है और मैं यहां एक बेहद दिलचस्प कार्यक्रम में शरीक होने वाली हूं। जर्मनी की चांसलर ने कहा, ‘जर्मनी और भारत के बीच बेहद करीबी संबंध हैं। हम साझा रूचि के मुद्दों पर बातचीत करेंगे। हमारे बीच कई सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे और कई समझौते भी होंगे। यह दिखाता है कि हमारे संबंध बहुत गहरे और व्यापक हैं।’

SHARE