Defense Minister Rajnath Singh, CDS Bipin Rawat, Army Chief reached Leh, Raksha Mantri targeted machine gun: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत, सेना प्रमुख लेह पहुंचे, राक्षामंत्री ने मशीन गन से लगाया निशाना

0
416

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। दौरे की शुरुआत लद्दाख से हुई। उनके साा इस दौरे पर चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाना मौजूद रहे। आज सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे और उनकी उपस्थिति में सैनिकों ने स्टाकना (लेह) में पैरा ड्रापिंग अभ्यास किया। आज रक्षामंत्री एलएसी और नियंत्रण रेखा की स्थिति का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि इस महीनेपीएम मोदी ने भी लद्दाख पर एलएसी का दौरा किया था और सैनिका का हौसाला बढ़ाया था। लेह मेंएक दिलचस्प तस्वीर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सामने आई। लेह में रक्षा मंत्री अत्याधुनिक रायफल से निशाना साधते दिखे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे लेह हवाई अड्डे पर पहुंचे तो बाकायदा प हले उनकेहाथ सेनिटाइज कराए गए। वह मास्क में दिखे। कोरोना केकारण सभी एहतियात बरते जा रहे थे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नेअपनेदौरे पर जाने सेपहले ट्वीट किया, “लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर लेह के लिए प्रस्थान कर रहा हूं। मैं सीमाओं पर स्थिति की समीक्षा करने के लिए फॉरवर्ड पोस्टा का दौरा करूंगा और सशस्त्र बल के जवानों के साथ भी बातचीत करूंगा।”

SHARE