Cruise drug investigation case: समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने लगाए गंभीर आरोप

0
335
Cruise drug investigation case

कहा, समीर ने फर्जी सर्टिफिकेट पर पाई नौकरी
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Cruise drug investigation case तीन अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज पर चल रही ड्रग पार्टी का पटाक्षेप होने के बाद जांच कर रहे एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों एनसीबी के ही गवाह ने समीर वानखेड़े पर लेनदेन का आरोप लगाया जिसके बाद विभाग की आंतरिक जांच शुरू हो गई है। वहीं एनसीपी नेता नवाब मलिक भी लगातार उन पर शब्दों से हमला कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस करके एनसीबी के समीर वानखेड़े पर आरोप है कि वानखेड़े ने नकली बर्थ और कास्ट सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाई।

Cruise drug investigation case दलित का अधिकार छीना

नवाब मलिक ने कहा कि फर्जी कागजातों के आधार पर शेड्यूल कास्ट कैटेगरी में नौकरी हासिल करना उसका अधिकार छिनने के सामान है जो कहीं न कहीं एक दलित शेड्यूल कास्ट जो झोपड़ी में हो सकता है, कोई स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ रहा होगा। मलिक ने कह कि जो बर्थ सर्टिफिकेट हमारे पास है वो असली है। मुंबई में बर्थ सर्टिफिकेट आॅनलाइन सर्च करके हासिल किए जा सकते हैं। समीर वानखेड़े की बहन का सर्टिफिकेट भी आॅनलाइन है लेकिन वानखेड़े का सर्टिफिकेट आनलाइन नहीं है।

Also Read : दिल्ली तलब किए गए समीर वानखेड़े

SHARE