Corona epidemic – the highest number of deaths in a single day, 4200 people lost their lives: कोरोना महामारी- एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें, 4200 लोगों की जानें गईं

0
284

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का कहर और तबाही भारत में जारी है। हर रोज लाखों लोगों को यह महामरी घेर रही है और हजारों की मौत भी इस महामारी के कारण हो रही है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने चारों ओर अपना कहर बरपा रखा है। हालांकि बीते दो दिनों से नए कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन मौंतो का आंकड़ा बढ़ा है। देश में अब तक हो रही प्रतिदिन मौंतों की संख्या में इजाफा होना चिंता का विषय है। बीते चौबीस घंटों में कोरोना स ंक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या के अबतक केसभी रिकॉर्ड टूट गए। एक दिन में 4200 लोगों की जान कोरोना महमारी ने ले ली। बीतेचौबीस घंटों में कोरोना स ंक्रमण के कारण नए मामलों की संख्या 3.48 लाख हैं। इस संख्या के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,33,40,428 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,48,529 नए मामले सामने आए और 4200 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,227 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,93,76,648 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 10 मई तक 30,56,00,187 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 18,50,110 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 4198 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से कर्नाटक में 480, महाराष्ट्र में 793, दिल्ली में 347, उत्तर प्रदेश में 301, तमिलनाडु में 298, पंजाब में 214, छत्तीसगढ़ में 199, उत्तराखंड में 118, हरियाणा में 144, राजस्थान में 169, पश्चिम बंगाल में 132, झारखंड में 103 और गुजरात में 118 लोगों की मौत हुई है।

SHARE