Bengal politics: CM Mamata Banerjee’s investigation found serious injuries, chest pain and breathlessness: बंगाल राजनीति: सीएम ममता बनर्जी की जांच में मिली गंभीर चोटें, सीने में दर्द और सांस की शिकायत

0
246

पश्चिम बंगाल मेंविधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरोंपर हैं। चुनाव प्रचार मेंसत्तारूढ़ पार्टीटीएमसी की सुप्रीमों ममता बनर्जी ो अपना पूरा जोरर लगा दिया है। हालांकि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता को चोट लगी। जिसे ममता बनर्जी नेअपने उपर हमला बताया है। ममता बनर्जी की प्राथमिक रिपोर्ट आ गई जिसमें ममता को कई जगह गंभीर चोटें लगी हैं। उन्हें बांय टखने कंधे, कलाई में भी चोट लगी है। उन्हें सांस फूलने की शिकायत हो रही है और हल्का बुखार भी है। इस कथित हमले के बाद ममता बनर्जी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका एक्सरे भी किया गया। पश्चिम बंगाल की सीएम को एसएसकेएम अस्पताल मेंदाखिल कराया गया। सरकारी अस्पताल के वुडबर्न वार्ड के विशेष केबिन नंबर 12.5 मेंबंगाल की सीएम का एक्स रे लिया गया। एक्स रे मूविंग मशीन से वार्ड में ही किया गया। चिकित्सकीय दल से जुड़े डॉक्टर ने बताया कि सीएम ममता बनर्जीके बायेपैर का एक्स रे किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि हम एमआरआई भी करना चाहते थे। उनकी चोट का आकलन करने के बाद उपचार का अगला कदम तय किया जाएगा। ममता बनर्जी की स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उनकी छुट्टी की जाएगी। राज्य सरकार ने बनर्जी के उपचार के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनाई है। बनर्जी पर शाम को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गयीं। उनके अनुसार उनके पैर सूज गया और उनके सीने में दर्द और बुखार सा महसूस हो रहा है। ममता बनर्जीको चोट लगने के मामले में उनके भतीजे ने कहा कि बंगाल की जनता इसका जवाब भाजपा को देगी। भतीजेअभिषेक बनर्जी ने अपनेट्वीट में लिखा कि – भाजपा, अब 2 मई रविवार को बंगाल की जनता की ताकत देखना।

SHARE