Toll Tax Big Update : अगर आप भी रोजाना नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास ओर राहत देने वाली है। सरकार द्वारा कुछ समय से टोल टैक्स के नियमो में बड़ा बदलाव किया जा रहा है जिससे सफर करने वालो को फायदा मिल रहा है।

जानकारी के मुताबिक सरकार ने नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स में 50 फीसदी की बड़ी कटौती कर दी है। यह कटौती खासकर उन हाईवे पर की गई है जहां फ्लाईओवर, पुल, सुरंग और एलिवेटेड स्ट्रेच बनाए गए हैं। टोल टैक्स का नया नियम (टोल रिडक्शन) लागू हो गया है। यात्रियों को जल्द ही इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

अब तक कितना टोल वसूला जाता था?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी के मुताबिक पुराने नियमों के चलते हाईवे पर हर किलोमीटर पर कुछ खास इंफ्रास्ट्रक्चर बना होता है, जिसके लिए आपको औसत टोल चार्ज का 10 गुना देना पड़ता था, ताकि उस इंफ्रास्ट्रक्चर की कीमत वसूली जा सके। लेकिन अब नए नियमों में यह टोल 50% कम हो जाएगा।

टोल कम करने का नया फॉर्मूला क्या है?

इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए नेशनल हाईवे का एक हिस्सा 40 किलोमीटर लंबा है। और इस पूरे हिस्से में स्ट्रक्चर यानी फ्लाईओवर, पुल या सुरंग हैं। ऐसे में टोल की गणना के लिए दो तरीके अपनाए जाते हैं। पहला तरीका- स्ट्रक्चर की लंबाई को 10 से गुणा किया जाता है। यानी 10×40=400 किलोमीटर।

दूसरा तरीका- हाईवे के पूरे हिस्से की लंबाई को 5 से गुणा किया जाता है। यानी 5×40=200 किलोमीटर। अब जो भी कम होगा, उसके आधार पर टोल टैक्स वसूला जाएगा। इसका मतलब है कि हाईवे की आधी लंबाई पर ही टोल टैक्स लगेगा, जिससे टोल टैक्स में 50% तक की कमी आएगी।

लोगों को होगा फायदा

सरकार के नए नियम से उन लोगों को फायदा होगा जो ऐसे हाईवे पर सफर करते हैं जहां 50% से ज्यादा स्ट्रक्चर बने हुए हैं। यानी 50% से ज्यादा हाईवे पर पुल, सुरंग और फ्लाईओवर हैं। उदाहरण के लिए दिल्ली को गुरुग्राम से जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे हाईवे पर अभी तक 317 रुपये टोल लगता था, जिसे घटाकर 153 रुपये किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : Ration Card Update : अगर आप भी अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो जाने पूरी प्रक्रिया