बीबीएमबी द्वारा पानी की चोरी करने के मसले पर केंद्र सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री

Punjab-Haryana Water Conflict (आज समाज), नंगल (रूपनगर) : पंजाब और हरियाणा के बीच जारी जल विवाद लगातार गंभीर होता जा रहा है। एक तरफ गर्मी बढ़ने दोनों राज्यों में पानी की समस्या गहराती जा रही है। वहीं पंजाब लगातार यह आरोप लगा रहा है कि बीबीएमबी प्रबंधन बोर्ड केंद्र और हरियाणा सरकार के दबाव में कार्य करते हुए उसके हिस्से का पानी हरियाणा को जबरदस्ती देने की कोशिश कर रहा है।

इसी बात को लेकर बुधवार को तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया जब नंगल डैम से पानी हरियाणा की तरफ छोड़ने आए बीबीएमबी अधिकारियों को बंधक बना लिया गया। इस बारे जैसे ही सूचना सीएम भगवंत सिंह मान को मिली तो वे तुरंत नंगल डैम पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पंजाब सीएम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

हमने पंजाब का पानी छीनने के मंसूबों को नाकाम किया

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा पंजाब के पानी को छीनने के मंसूबों को नाकाम कर दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब इस वक्त दोहरी जंग लड़ रहा है। एक तरफ पंजाब सीमाओं की रक्षा के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ रहा है और दूसरी तरफ अपने पानी की रक्षा के लिए केंद्र और हरियाणा की सरकारों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने आज फिर नंगल पहुंचकर पानी को बचाने के मोर्चे की कमान खुद संभाली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बीबीएमबी का चेयरमैन पंजाब का पानी किसी और राज्य को न दे सके। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस जो हलका विधायक भी हैं और जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल भी हाजिर थे।

हम सीमाओं की रक्षा कर सकते हैं तो पानी की क्यों नहीं

इस दौरान मान ने कहा कि अगर पंजाबी अपनी सीमाओं की सुरक्षा कर सकते हैं तो वे अपने पानी की रक्षा करने में भी समर्थ हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संकट के समय घटिया खेल खेल रही है जबकि ऐसे समय में मुल्क को एक-दूसरे के साथ मिलकर दुश्मन के खिलाफ लड़ना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब पूरे देश में पाकिस्तान के विरुद्ध लड़ाई की रणनीति के हिस्से के तौर पर ब्लैकआउट के लिए सायरन बजाए जा रहे हैं तो ऐसे समय में भाजपा पंजाब के साथ घटिया राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सचमुच शर्मनाक है कि भाजपा संकट की घड़ी में राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए मुसीबत में अवसर ढूंढ रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब कभी भी भाजपा के नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने देगा और किसी और राज्य के साथ एक बूंद भी पानी साझा नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : बीबीएमबी का गठन ऐतिहासिक गलती : बैंस