पहले दिन 6.75 लाख परीक्षार्थियों ने दिया एग्जाम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी एग्जाम का आज दूसरा और अंतिम दिन है। आज भी कल की तरह ही 2 सत्रों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। आज सुबह के सत्र में होने वाली परीक्षा के लिए बस अड्डों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगी हुई है। सुबह करीब 3 बजे ही परीक्षार्थी बस अड्डों पर पहुंच गए थे। जिन्हें बसों में बैठाकर परीक्षा केंद्रों की ओर रवाना किया जा रहा है। वहीं इससे पहले दिन 6.75 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था।

पहले दिन दोनों शिफ्टों में पेपर आसान रहा, इसको लेकर दूसरे दिन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी उत्साहित दिखे। हालांकि शनिवार को सीईटी एग्जाम के दौरान 2 अभ्यार्थियों की मौत हो गई थी। दूसरे दिन की परीक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

सड़क हादसों में दो परीक्षार्थियों की मौत

हरियाणा में शनिवार को आयोजित सीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे और लौट रहे दो लोगों की अलग-अलग सड़क हादसों में मौत हो गई। पहला हादसा पलवल में हुआ, जहां फरीदाबाद निवासी महिला परीक्षार्थी अपने पिता के साथ बाइक पर परीक्षा केंद्र जा रही थी। तभी नेशनल हाईवे-19 पर एक कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में युवती वाहन के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा फतेहाबाद के टोहाना में हुआ। गांव नागला निवासी सुनील अपने नेत्रहीन भाई वीरेंद्र को सीईटी परीक्षा दिलवाने सिरसा गया था। लौटते समय पिरथला रोड पर उनकी बाइक को क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सुनील की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।