कल से शुरू होगा प्रशिक्षण शिविर
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में डिफेंस वालंटियर के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन है। कल यानि की 15 मई को दोपहर 2 बजे सुभाष स्टेडियम में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, राहत और बचाव की बुनियादी जानकारियां दी जाएंगी। उपायुक्त एवं सिविल डिफेंस कंट्रोलर डॉ. मनोज कुमार ने जिला वासियों से सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने की अपील की है, ताकि आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सके।

उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि आपदा या आपातकालीन स्थिति में सिविल डिफेंस की भूमिका बेहद अहम होती है। ऐसे में समाज के हर वर्ग को इसमें भागीदार बनना चाहिए। उन्होंने युवाओं, पूर्व सैनिकों, हेल्थ कर्मियों व समाजसेवा में रुचि रखने वाले नागरिकों से सिविल डिफेंस से जुड़ने का आह्वान किया।

आॅनलाइन कर सकते है आवेदन

इस बार जिला प्रशासन ने 6 हजार सिविल डिफेंस वालंटियर्स तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत सभी पंजीकृत वालंटियर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे किसी भी आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से सहयोग कर सकें। इच्छुक नागरिक https://forms.gle/X3e1PbmvubQPyEkM6 पर क्लिक करके या क्यूआर कोड स्कैन कर आॅनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 17 मई से बदलेगा मौसम, 8 जिलों में बारिश की संभावना