पुलिस ने आरोपियों से 3 पिस्तौल 32 बोर, 2 देसी कट्टे 12 बोर, 13 कारतूस और 12 मोबाइल फोन जब्त किए

Punjab Crime News (आज समाज), संगरूर : संगरूर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को हेरोइन की खेप व हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी साझा करते हुए संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज सिंह चहल ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक ड्रग सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान जिला पुलिस ने तीन कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1 किलो 625 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्तौल 32 बोर, 2 देसी कट्टे 12 बोर, 13 कारतूस और 12 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

इस तरह पुलिस को मिली सफलता

चहल ने बताया कि थाना सदर धूरी में 125 ग्राम हेरोइन/सफेद, 1 पिस्तौल .32 बोर, 07 कारतूस और 04 मोबाइल फोन बरामद होने के बाद, थाना सदर धूरी में निगम उर्फ लक्की उम्र लगभग 24 वर्ष, निवासी संगरूर और गुरप्रीत सिंह उर्फ भैरों उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी संगरूर और 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था। आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

इसके बाद पुलिस पार्टी की टीमें गठित की गईं और कार्रवाई करते हुए कथित आरोपी निगम उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया गया। जिला जेल संगरूर में बंद था, जिससे पूछताछ के आधार पर जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला, उम्र लगभग 23 साल, निवासी संगरूर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 2 पिस्तौल 32 बोर बरामद किए गए। जसपाल सिंह उर्फ बिल्ला से पूछताछ के आधार पर, सतनाम सिंह उर्फ सत्ता, उम्र लगभग 23 वर्ष, निवासी पूहला, थाना भिखीविंड, जो जिला जेल संगरूर में बंद था, को नामजद किया गया। उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उससे जिला जेल को सप्लाई किए गए 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Breaking News : कांग्रेस और भाजपा रच रहे आप के खिलाफ साजिश : चीमा