पुलिस लगातार संवेदनशील व नशे के लिए बदनाम इलाकों की ट्रैकिंग कर रही
Punjab News (रोहित रोहिला), चंडीगढ़। पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसके लिए जहां प्रशासकीय अधिकारी विभिन्न जिलों व थानों का दौरा कर पुलिस कारगुजारी की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं तस्करों पर नकेल कसने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन इसके साथ साथ पुलिस ने अब नशे की कमर तोड़ने के लिए रणनीति तैयार की है। इसके तहत हर एक एंगल से नशा तस्करों और उनकी सप्लाई चेन पर प्रहार करने को लेकर अधिकारियों के बीच मीटिंगें चल रही है।
हालांकि पुलिस समय समय पर नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और युद्ध नशया के विरूद्ध भी सरकार की ओर से चलाया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय व प्रशासकीय स्तर पर साधन देने के लिए योजना बनाकर अधिकारियों को भी भेजने के लिए कहा, ताकि किसी तरह की दिक्कत न आए। पुलिस ने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक करने के लिए विभिन्न संपर्क मुहिम चलाने को कहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ पुलिस की नहीं बल्कि पूरे समाज की है, जिसे हम सबने मिलकर लड़ना है व नशे जैसी बुराई पर जीत हासिल करके ही बाहर आना है।
पुलिस अब इस तरह करेगी कार्रवाई
पुलिस लगातार संवेदनशील व नशों के लिए बदनाम इलाकों की ट्रैकिंग कर रही है व पुलिस टीमे इन इलाकों में तस्करों की कमर तोड़ने के लिए दिन रात काम कर रही है। वहीं पिछले कुछ समय से नशा तस्करों की पहचान कर उनकी प्रॉपर्टी कुर्क करने के साथ नशे से बनाई जायदाद पर बुल्डोजर से कार्रवाई की जा रही है। सरकार व पुलिस आने वाले समय में नशा तस्करी के गौरखधंधे को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कड़े कदम उठाने जा रही है। सरकार व पुलिस के एक्शन के बाद तस्करों के पास वर्तमान में दो ही विकल्प बचें है, जिसमें वह या तो पुलिस के सामने सिरेंडर कर धंधा बंद कर जेल की सलाखों के पीछे जाए या फिर राज्य छोड़कर चले जाए।
सप्लाई चेन बनाने वाले तस्करों की पहचान
पुलिस हार्ड कोर नशा तस्करों के साथ गली मुहल्लों में सप्लाई चेन बनाने वाले तस्करों की पहचान कर रही है व इसमें स्थानीय लोगों के नेटवर्क का भी सहयोग लिया जा रहा है। आने वाले समय में पंजाब में नशे का नामोनिशान मिटाने के लिए दृढ़ निश्चय कर काम किया जा रहा है। नशे की रोकथाम के लिए आम लोगों के साथ संपर्क अभियान बढ़ाने व लोगों से सहयोग लेकर तस्करों की कमर तोड़ने पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम