सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में पहले पायलट प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। कई साल से गलियों के ऊपर फैले बिजली की तारों के जाल से अब दिल्लीवासियों को जल्द राहत मिलने जा रही है। ये सभी तार अंडरग्राउंड होंगे और इसका काम शुरू हो चुका है।बिजली के तार अंडरग्राउंड होने से न केवल लोगों की समस्या कम होगी बल्कि किसी भी आपात स्थिति में मौके पर पहुंचने में अग्निशमन वाहनों को आसानी होगी।

राजधानी में पिछले कई साल से यह लटकते बिजली के तार एक बड़ी समस्या का रूप ले चुके थे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा के बीएच (पूर्व) ब्लॉक में बिजली की ऊपरी तारों को अंडरग्राउंड करने के पहले पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को लगभग तीन महीने की अवधि में पूरा किया जाएगा। इस कार्य से न केवल दिल्ली की सौंदर्य छवि को निखारा जाएगा, बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद थे।

शालीमार बाग से शुरू हुआ प्रोजेक्ट

परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना से शालीमार बाग के बीएच ब्लॉक जनता फ्लैट्स में रहने वाले लगभग 5500 परिवार लाभांवित होंगे और क्षेत्र की दृश्य छवि भी बेहतर होगी। 8.07 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत 5 किलोमीटर लंबे एचटी और एलटी ओवरहेड तारों को हटाकर 10 किलोमीटर भूमिगत एलटी (440वी) और 1.2 किलोमीटर एचटी (11केवी) नेटवर्क बिछाया जाएगा।

इसके साथ ही 23 नए डबल सोर्स फीडर पिलर बॉक्स लगाए जाएंगे, जो बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय बनाएंगे। क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइटों के लिए जीआई आॅक्टागोनल पोल और सीसीएमएस स्विच लगाए जाएंगे, जिससे रात में रोशनी की गुणवत्ता में सुधार होगा। इस पूरी योजना के कार्यान्वयन के बाद नागरिकों को हर मौसम में निर्बाध 24-7 बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।