मौसम विभाग की ओर से आज किसी भी जिले में बारिश को लेकर अलर्ट नहीं किया गया जारी
Haryana Weather Update, (आज समाज), चडीगढ़: मौसम विभाग की ओर से हरियाणा में कल से 3 दिन तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन दिनों में कई जिलों में बारिश को लेकर आॅरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आज बारिश को लेकर किसी भी जिले में अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है,

लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की बूदांबादी हो सकती है। मौसम विभाग ने पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में 25 से 50 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई है।

अब तक सामान्य से 12 फीसदी अधिक हो चुकी बारिश, यमुनानगर में सबसे अधिक

इस सीजन सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 805.5 मिमी और महेंद्रगढ़ में 566.6 मिमी हुई है। वहीं, सिरसा और कैथल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है, जहां क्रमश: 161.8 मिमी और 173.1 मिमी बारिश हुई है।

वहीं प्रदेश में भी मानसून उम्मीद से बेहतर रहा है। आईएमडी के अनुसार, 20 अगस्त तक प्रदेश में औसतन 304.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 340.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से करीब 12 प्रतिशत अधिक है।

कल 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

22 अगस्त को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल में यलो अलर्ट रहेगा। यानी इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लोगों को मौसम को देखते हुए सतर्क रहने और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है।

23 व 24 अगस्त को इन जिलों में होगी बारिश

23 अगस्त को जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर में आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है, यानी यहां भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 10 जिलों में यलो अलर्ट रहेगा, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 24 को 16 जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल यलो अलर्ट रहेगा। ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिलेगी।

मारकंडा नदी में बह रहा 26 हजार क्यूसेक पानी

मारकंडा नदी।

वहीं कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी का जलस्तर 26 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है और इस्माइलाबाद के नैसी गांव के पास तटबंध टूटने से खेतों में पानी भर गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तटबंध को बांधा।

यह भी पढ़े : देशभर में मॉनसून सक्रिय, अभी राहत की नहीं उम्मीद