आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

Theft of Jewellery and Cash: जिले के गांव निमोठ के एक बंद मकान को निशाना बनाकर चोर ढाई लाख रुपये की नकदी तथा करीब 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर ले गए।

मकान मालिक ललित के अनुसार

मकान मालिक ललित के अनुसार उनके गांव में दो मकान हैं। एक में वह रहते हैं तथा एक बंद बंद था, जिस पर ताला लगा हुआ था। सुबह के समय जब वह अपने बंद मकान में गए तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली। जब वे मकान के अंदर पहुंचे तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। जब उन्होंने कमरे की जांच की तो घर से करीब ढाई लाख रुपये तथा करीब 25 लाख रुपये के जेवरात गायब मिले। चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

शिकायत के बाद मामला दर्ज Theft of Jewellery and Cash

सूचना के बाद डहीना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया तथा शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। ललित के अनुसार एक दिन पहले ही भैंस खरीदने के लिए वह बैंक से नकदी निकलवाकर लाया था। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई