पूरा दिन सकरात्मक माहौल के बाद अंतिम समय में हुई बिकवाली से गिरा भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार की नकारात्मक साप्ताहिक शुरुआत से निवेशकों को निराश कर दिया। सोमवार को बाजार हरे निशान पर खुला और पूरा दिन ही सकारात्मक माहौल रहा। लेकिन दिन के अंतिम कुछ समय में बिकवाली हावी हो गई। जिससे शेयर बाजार तेजी से गिरा और दिन का समय समाप्त होने पर यह अपने शुक्रवार के स्तर से 331 अंक नीचे बंद हुआ।
जानकारों का कहना है कि सोमवार की गिरावट के पीछे निवेशकों की सतर्कता और अंतिम क्षणों में की गई बिकवाली बड़ा कारण रहा। दूसरा बड़ा कारण भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चित्ता रही। पहले जहां यह बयान आ रहे थे कि इस माह दोनों देश अहम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर कर देंगे वहीं अब माह का अंतिम सप्ताह शुरू होने के बावजूद भी किसी तरह की हलचल दोनों तरफ नहीं है जिससे निवेशक मासूस हुए।
इस तरह रहा सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सोमवार को शुरूआती बढ़त गंवाकर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 331.21 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,900.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 521.81 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 84,710.11 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 108.65 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 25,959.50 अंक पर आ गया।
रुपए की हालत में सुधार
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच बैंकों और आयातकों द्वारा अमेरिकी डॉलर की बिकवाली से सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 46 पैसे की तेजी के साथ 89.20 (अनंतिम) पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स प्रमुख रूप से पिछड़े रहे। वहीं, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में लाभ रहा।
इस तरह रहा विश्व के अन्य प्रमुख बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी गिरावट के साथ बंद हुआ। जापान में शेयर बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे। यूरोप के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।