कहा, नशों का मुकम्मल खात्मा होकर रहेगा

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में जारी युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के तहत कस्बा लंगड़ोआ (एसबीएस नगर) में एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने नशों की रीढ़ तोड़ दी है और अब वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब में से नशों का मुकम्मल खात्मा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति यात्रा के तहत राज्य के हर गांव और कस्बे तक पहुंच की जाएगी ताकि नशों के विरुद्ध इस जंग में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करके पंजाब को पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जा सके।

पंजाब जल्द होगा नशा मुक्त

पंजाब को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज लोगों के सक्रिय समर्थन से नशों के विरुद्ध जंग को गांव और गली स्तर पर ले जाने का ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब राज्य सरकार के यत्नों के चलते, पंजाब न सिर्फÞ नशा मुक्त होगा, बल्कि हर पक्ष से देश का अग्रणी राज्य भी बनेगा।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को युद्ध नशे के विरुद्ध की शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के चलते जिन गांवों में नशे के केंद्र थे, अब नशों से मुक्त हो रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि पहले बालीवुड फिल्में नशों की दलदल के हालात पर बनने लग गई थीं, अब समय बदल गया है और राज्य के नौजवान खेलों के क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं।

सरकारी गाड़ियों में करते थे नशा सप्लाई

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पिछली सरकारों के मंत्री नशे के सौदागरों की सरपरस्ती करते थे और यहां तक कि अपनी सरकारी गाड़ियों में नशे बेचते/सप्लाई करते थे। उन्होंने आगे कहा कि अब पुलिस द्वारा क्विंटलों की मात्रा में नशे जÞब्त किए जा रहे हैं और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ताकि और अपराधियों के लिए मिसाल कायम की जा सके।

केजरीवाल ने कहा कि पहले के समय के उलट जब नशे के सौदागरों को सरकार द्वारा बचाया जाता था, अब आप सरकार द्वारा 10 हजार नशा तस्कर, जिनमें 8500 बड़ी मछलियां हैं, को गिरफ्Þतार किया गया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दृढ़ संकल्प लिया था कि पंजाब में किसी को भी नशा बेचने की इजाजÞत नहीं दी जाएगी और सरकार इस कार्य में सफल रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने जब्त की इस साल की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप