गंगोत्री से कांवड लेकर लौट रहे थे कांवडिए
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी के कांवडियों की गाड़ी उत्तराखंड के कमान एरिया में पलट गई। हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। गाड़ी में 31 के कांवडिए सवार थे। हादसे में 6 कांवड़ियों को गंभीर चोटें आई है। इनमें से 3 के पैर टूट गए है। गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है। कांवड़ियों के अनुसार, ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार, कांवड़िए 16 जुलाई को रेवाड़ी के रामगढ़ गांव से उत्तराखंड से कांवड़ लाने के लिए निकले थे। कांवड़िए श्रवण कुमार ने बताया कि उनका दल 19 जुलाई को गंगोत्री पहुंच गया था। उसी दिन उन्होंने कांवड़ उठा ली और वापस रेवाड़ी के लिए रवाना हो गए थे।
बेकाबू होकर पलटा कैंटर
कांवड़िए का कहना है कि वे 250 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे। उनके दल में कांवड़ के साथ कैंटर भी चल रहा था, जिसे रेवाड़ी के टपूकड़ा गांव का रहने वाला युवक चला रहा था। जब उनकी यात्रा उत्तरकाशी से आगे कमान एरिया में पहुंची तो कैंटर बेकाबू हुआ और पलट गया।
मोड़ पर ब्रेक न लगने से गाड़ी पलटी
एक अन्य कांवड़िए रवि ने बताया कि जहां हादसा हुआ है, वहां का एरिया पहाड़ी था और सड़कें भी घुमावदार थीं। कैंटर का ड्राइवर ढलान वाली सड़क से गाड़ी को उतार रहा था। इस दौरान उसने रेस ज्यादा दे रखी थी। अचानक मोड़ आने पर ब्रेक नहीं लगने के कारण उनकी गाड़ी पलट गई।
25 युवकों को लगी चोट
रवि के अनुसार, गाड़ी में 31 युवा सवार थे, जिनमें से करीब 25 को चोटें आईं हैं। उसमें से 6 को गंभीर चोटें हैं। अनूप, मनीष, नितिन, राहुल, विनोद को पैर में फ्रैक्चर है और गोविंद के सिर में चोट आई है। हादसे में अनूप के दोनों पैर में फ्रैक्चर है। इस कारण उसका आॅपरेशन चल रहा है।
पहली बार गए थे गंगोत्री
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए रामगढ़ गांव निवासी अनूप खेतीबाड़ी करता है और मनीष कार मैकेनिक है। वहीं, नितिन स्टूडेंट है। श्रवण कुमार ने बताया है कि सभी लोग हर साल हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आते थे। पहली बार ये लोग गंगोत्री से कांवड़ लेने गए थे। उन्हें रेवाड़ी तक पहुंचने के लिए करीब 700 किलोमीटर का सफर तय कर शिवरात्रि तक पहुंचना था, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार ने लांच किया सीईटी ट्रैवल एप