अमेरिका-यूक्रेन को दो साल में देगा 80 करोड़ डॉलर सहायता

US Defense Budget (आज समाज), वॉशिंगटन : अपनी रक्षा संबंधी जरूरतों की पूर्ति के लिए अमेरिकी संसद ने बुधवार को नया रक्षा बजट पास कर दिया। संसद में रखे इस बजट विधेयक को 20 के मुकाबले 77 मतों से पारित किया। इसमें एक तरफ जहां अमेरिकी सैनिकों के वेतन में वृद्धि शामिल है वहीं नए सैन्य उपकरण खरीदने और विश्व के अन्य प्रतिद्वंद्वी देशों से किसी भी स्थिति का सामने करने की तैयारी भी शामिल है।

इतना ही नहीं इस बजट में रूस के साथ जूझ रहे यूके्रन के लिए भी विशेष राहत पैकेज को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार नए बजट के तहत अमेरिका आने वाले दो साल में यूक्रेन को 80 करोड़ डॉलर की वित्तीय मदद देगा। सीनेट ने इस विधेयक को प्रतिनिधि सभा (हाउस आॅफ रिप्रेजेंटेटिव्स) इसे पहले ही मंजूरी दे चुका है। अब यह विधेयक राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है और व्हाइट हाउस ने संकेत दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पर हस्ताक्षर करेंगे।

नए बजट में यह अहम विशेषताएं

वित्त वर्ष 2026 के लिए राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम के तहत अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा 901 अरब डॉलर का वार्षिक सैन्य खर्च अधिकृत किया गया है। विधेयक में सैनिकों के वेतन में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी, नए सैन्य उपकरणों की खरीद और चीन व रूस जैसे प्रतिद्वंद्वी देशों के मुकाबले सैन्य क्षमता मजबूत करने से जुड़े प्रावधान शामिल हैं। इस बार का एनडीएए राष्ट्रपति ट्रंप की हालिया राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति से कुछ हद तक अलग रुख अपनाता दिखता है।

यूरोप में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती रहेगी

लातविया, लिथुआनिया और एस्टोनिया की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए 17.5 करोड़ डॉलर का प्रावधान किया गया है। विधेयक में यह भी तय किया गया है कि यूरोप में तैनात अमेरिकी सैनिकों की संख्या 76,000 से कम नहीं की जा सकेगी और अमेरिकी यूरोपीय कमांडर नाटो के सुप्रीम कमांडर का पद बनाए रखेगा।

ये भी पढ़ें : Today Weather Update : कोहरे से हवाई यातायात बाधित होने की संभावना