गुरुवार को सोना 600 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता, चांदी में आई तेजी

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय सर्राफा बाजार में मुनाफावसूली और ग्राहकों की सुस्त मांग के चलते पिछले दो दिन से सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत में 600 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद सोने का भाव 600 रुपए घटकर 1,13,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 500 रुपए घटकर 1,12,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) रह गया, जो पिछले कारोबारी सत्र में 1,13,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।

दूसरी ओर, बुधवार की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में भी सुधार आया और यह 300 रुपये बढ़कर 1,31,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,670 रुपये गिरकर 1,31,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। वहीं विदेशी बाजार में, हाजिर सोना 0.23 प्रतिशत बढ़कर 3,668.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो बुधवार को 3,707.70 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। हाजिर चांदी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 41.90 डॉलर प्रति औंस हो गई।

शेयर बाजार में तेजी, रुपए में गिरावट

शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी रही और बेंचमार्क सेंसेक्स 320 अंक की बढ़त के साथ 83,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती और इस वर्ष दो अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती की संभावना के संकेत के बाद यह तेजी आई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे गिरकर 88.13 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 320.25 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,013.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 447.5 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,141.21 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 93.35 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़कर 25,423.60 पर पहुंच गया। फार्मा, आईटी और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जबकि रियल्टी और ऊर्जा शेयरों में नरमी रही।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : ईरान की चाबहार बंदरगाह पर प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका