दोनों टीमें एक ही ग्रुप में शामिल, यदि दोनों जीत हासिल करती रही तो तीन बार हो सकती हैं आमने-सामने
Asia Cup Cricket 2025 (आज समाज), खेल डेस्क : यूएई में 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप क्रिकेट 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। दोनों देशों के बीच खराब हो रहे राजनीतिक रिश्तों के बाद भारत सरकार ने दोनों टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेलने को मंजूरी दे दी है। इस संबंधी आदेश जारी करते हुए सरकार ने कहा- मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है। दोनों देशों में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी।
इस दौरान जारी पत्र में कहा गया है कि इंटरनेशनल और मल्टीनेशनल इवेंट्स (चाहे भारत में हों या विदेश में) में भारत इंटरनेशनल खेल संस्थाओं के नियमों और अपने खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लेगा। भारतीय टीमें और खिलाड़ी उन इंटरनेशनल इवेंट्स जैसे- कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलिंपिक, क्रिकेट, हॉकी वर्ल्ड कप आदि में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तानी टीमें और खिलाड़ी खेलेंगे। यह ठीक वैसा ही है, जैसे भारत में होने वाले मल्टीनेशनल इवेंट्स में पाकिस्तान, खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल
भारत-पाक एक ही ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को वअए, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा। भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूनार्मेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूनार्मेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।
बल्लेबाजों को लेकर सबसे ज्यादा मुकाबला
भारतीय टीम में अंतिम 11 में खेलने वाले बल्लेबाजों को लेकर टीम मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा माथा पच्ची करनी पड़ेगी। बल्लेबाजों में क्या शुभमन, यशस्वी रहेंगे? सूर्यकुमार यादव टी-20 टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनकी जगह तो तय है। अब टीम को बल्लेबाजों की पोजिशन के लिए 4 से 6 और खिलाड़ियों को चुनना है। इन पोजिशन के लिए अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, रियान पराग और श्रेयस अय्यर दावेदार हैं। शुभमन, यशस्वी और श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में चुना नहीं गया था, लेकिन तीनों ही प्लेयर्स ने आईपीएल में अपना दमदार फॉर्म दिखा दिया।
सबसे ज्यादा बार बना भारत एशिया चैंपियन
भारत ने 8 बार जीता एशिया कप एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूनार्मेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूनार्मेंट को अपने नाम किया है।