सोमवार को जहां इस साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की तो वहीं मंगलवार को बड़ी गिरावट नजर आई
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। वहीं शनिवार शाम को सीजफायर हो गया। इसके बाद सोमवार को पहले कारोबारी दिन के दौरान भारतीय शेयर बाजार करीब तीन हजार अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह इस साल की सबसे बड़ी तेजी थी।
सोमवार शाम हो ही बाजार के विशेषज्ञों ने यह कयासबाजी शुरू कर दी की आने वाले दिनों में शेयर मार्केट तेजी से 90 हजार की तरफ जाएगी। लेकिन हुआ इसके उलट। मंगलवार, 13 मई को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट रही। सेंसेक्स करीब 1282 अंक (1.55%) गिरकर 81,148 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 346 अंक (1.39%) की गिरावट रही, ये 24,578 के स्तर पर बंद हुआ। जिससे शेयरधारकों को काफी ज्यादा चूना लग गया।
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर गिरावट में रहे
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट रही। इंफोसिस, पावर ग्रिड और जोमैटो के शेयर करीब 3.6% नीचे गिरकर बंद हुए। ऌउछ टेक और ळउर सहित कुल 5 शेयरों में करीब 3% की तेजी रही। वहीं, सनफार्मा, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा में मामूली तेजी रही।निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट रही। आॅटो, रियल्टी, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी गिरे। वहीं, मीडिया बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में 1.5% की तेजी देखने को मिली।
मुनाफा वसूली के कारण गिरा शेयर बाजार
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव कम होने और सॉवरेन क्रेडिट अपग्रेड के कारण सोमवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, आज निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं। इससे इंट्राडे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 539 अंक (1.43%) चढ़कर 38,183 के स्तर पर बंद। वहीं, कोरिया का मामूली तेजी के साथ 2,608 पर बंद हुआ। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 441 अंक (1.83%) की गिरावट रही, ये 23,108 के स्तर पर पहुंच गया। चीन के शंघाई कंपोजिट में मामूली तेजी रही, ये 3,375 पर बंद हुआ।