अमेरिकी टैरिफ के घोषणा के बाद लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार
Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : आज से अमेरिकी टैरिफ की नई दरें भारत पर लागू हो रही हैं। अमेरिकी राष्टÑपति ने गत दिवस बयान जारी करते हुए कहा कि सात अगस्त से भारतीय उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा जबकि इसके ठीक 21 दिन बाद यानी 28 अगस्त से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया जाएगा। अमेरिकी टैरिफ का सबसे ज्यादा बुरा असर भारतीय फार्मा कंपनियों पर पड़ेगा।
अमेरिका की इस घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार दबाव में है और लगातार गिरावट में काम कर रहा है। इसी के चलते जहां मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। वहीं बुधवार को भी यह लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 166.26 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 80,543.99 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 261.43 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 80,448.82 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 73.35 अंक या 0.31 प्रतिशत गिरकर 24,574.20 पर बंद हुआ।
फार्मा कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मास्यूटिकल्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, इटरनल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, आईटीसी और एलएंडटी प्रमुख रूप से पिछड़ने वाले शेयर रहे। एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीईएल, अदानी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक लाभ में रहे।
सोने और चांदी में तेजी बरकरार
भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार से सोने और चांदी की कीमतों में जारी हुआ तेजी का दौर बुधवार को भी जारी रहा और राजधानी में सोने का भाव 200 रुपए बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव बुधवार को 100 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।
राजधानी दिल्ली में मंगलावर को सोने का भाव 800 रुपये बढ़कर 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 700 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
ये भी पढ़ें : Business News Hindi : अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ