दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी लड़खड़ाई टीम फिर से बैकफुट पर आई

2nd Test Ind vs SA Live (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी मेहमान टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के 489 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज एक बार फिर से असफल साबित हुए और पूरी टीम 201 रन पर आॅलआउट हो गई। इसके चलते मेहमान टीम को 288 रन की मजबूत लीड मिल गई।

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने नहीं चले बल्लेबाज

कोलकाता टेस्ट मैच में जहां स्पिन विकेट पर भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की फिरकी के आगे बेबस दिखे थे। वहीं गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के तेज और स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.5 ओवर में मात्र 58 रन देकर छह विकेट लिए। जबकि स्पिन हार्मर ने तीन और महाराज ने एक खिलाड़ी को आउट किया।

पहले टेस्ट में हार का हुआ नुकसान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया शर्मनाक तरीके से पहला टेस्ट मैच हार गई। टीम का प्रदर्शन इतना कमजोर रहा कि यह जीत के लिए मिले 124 रन के टारगेट को भी हासिल नहीं कर पाई। इसके चलते टीम को अपने ही मैदान पर टेस्ट मैच के तीसरे दिन हार का सामना करना पड़ा।

दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच गवाने के बाद अब भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल पर नंबर चार पर खिसक गई है। जबकि पहले मैच में जीत हासिल करके दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में नंबर दो पर काबिज हो चुकी है।

प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर

डब्ल्यूटीसी के प्वाइंट टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया अभी नंबर एक पर विराजमान है। उसने अभी तक खेले गए तीन टेस्ट मैच में सभी में विजय हासिल की है। नबर दो पर दक्षिण अफ्रीका है और उसने तीन में से दो टेस्ट में विजय हासिल की है। श्रीलंका नंबर तीन पर है और भारतीय टीम सबसे ज्यादा आठ टेस्ट मैच खेलकर चार जीत और तीन हार के साथ इस टेबल पर नंबर चार पर है। यदि दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट मैच भी जीत जाती है तो भारत का प्वाइंट टेबल में नंबर दो पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2026 : आज जारी होगा टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल