आज गाजीपुर में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी विधायक डॉ अजय राय के नेतृत्व में बलिया में संदिग्ध अवस्था मे मृत पाई गई मणि मंजरी राय के पैतृक आवास कनुआन, थाना भांवरकोल, गाज़ीपुर पहुचा, जहां अजय राय के साथ कांग्रेस के दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओ ने उनके बूढ़े पिता और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और मीडिया से अजय राय ने साफ तौर पर भाजपा राज पर भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था फेल होने का आरोप लगाते हुए बलिया में तैनात इओ मणि मंजरी राय की मौत को हत्या बताया और भाजपा नेताओं पर उसकी हत्या का आरोप लगाया सत् ही इस हत्याकांड की CBI जांच की मांग की है। बताते चलें कि पूर्व में कॉंग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बिटिया की इस मौत पर सवालिया निशान उठाये थे और उच्चस्तरी जांच की मांग की थी, जिससे मृतक बिटिया और उसके परिजनों को इंसाफ मिल सके। वहीं मणि मंजरी के दादा जयनाथ राय ने दुखी स्वर में मंजरी की हत्या की बात गले मे गमछा लपेट कर बताते हुए कही और कहा कि उसे गलत कागजो पर दस्तखत करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसे वो नहीं करना चाह रही थी इसीलिए उसकी हत्या गला दबाकर कर दी गयी। उन्होंने भी इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। वहीं आज कानपुर के गैंगेस्टर विकास और उसके साथियों के इनकाउंटर पर भी कांग्रेस विधायक ने योगी सरकार पर ठोंको और राज करो कि राजनीति का आरोप लगाया है और कहा की इस इंकॉन्टेर से योगी सरकार ने अन्य दोषियों को बचाया है