मान ने जनता से सरकार का सहयोग करने की अपील की
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से इस बात को दोहराया है कि प्रदेश से जब तक नशा पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता तब तक उनकी सरकार आराम से नहीं बैठेगी। मान ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ उनकी निर्णायक जंग तब तक जारी रहेगी जब तक वे इसका पूरी तरह से खात्मा नहीं कर देते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों के विरुद्ध जंग तेज कर दी गई है और हम तब तक टिक कर नहीं बैठेंगे, जब तक राज्य में नशा मुकम्मल तौर पर खत्म नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नशों के कारोबार को संरक्षण देकर राज्य के लोगों को मूर्ख बनाया था। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब उनकी सरकार राज्य की पीढ़ियों को बचाने के लिए अथक मेहनत कर रही है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
नशे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के लिए शिअद जिम्मेदार
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशों का व्यापार अकाली सरकार के समय बढ़ा था और ये अकाली ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि अकाली नेता अब अपने पापों की सजा भुगत रहे हैं क्योंकि लोगों ने उन्हें पहले ही सत्ता से बाहर कर दिया है और वे राजनीतिक गुमनामी में चले गए हैं। भगवंत सिंह मान ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने राज्य को भ्रष्टाचार दिया और अकाली दल ने इसे संरक्षण दिया, इसी तरह अकाली दल ने नशा तस्कर पैदा किए और कांग्रेस ने तस्करों को पनाह दी।
अतिरिक्त पानी देने से परहेज नहीं करती थीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और इसके लोगों के प्रति इन नेताओं की असंवेदनशीलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब पूरा पंजाब अपने पानी को बचाने के लिए लड़ रहा था तो इन नेताओं ने बोलने की बजाय चुप रहने का रास्ता चुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार, बीबीएमबी और हरियाणा सरकार की राज्य के पानी चोरी करने की साजिश का सख्त विरोध किया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनसे पहले की सरकारें अपने निजी हितों के लिए पड़ोसी राज्य को अतिरिक्त पानी देने से परहेज नहीं करती थीं लेकिन राज्य के पानी के रक्षक होने के नाते वे ऐसा कभी भी नहीं होने देंगे।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : 10.2 किलोग्राम हेरोइन सहित 3 तस्कर पकड़े