बुधवार को छाई हरियाली, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में रही तेजी

Share Market Live Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : आखिरकार आठ कारोबारी दिन की गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर थम ही गया। बुधवार को आरबीआई की नई मोद्रिक नीति की घोषणा के बाद बाजार में मजबूती मिली और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट का दौर थम गया।

बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 715.69 अंक या 0.89 प्रतिशत उछलकर 80,983.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 800.81 अंक या 0.99 प्रतिशत बढ़कर 81,068.43 अंक पर पहुंच गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.20 अंक या 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,836.30 पर आ गया।

इन शेयरों ने दिया सबसे ज्यादा लाभ

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे अधिक 5.54 प्रतिशत की तेजी आई, जिसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। वहीं बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील पिछड़ने वालों में शामिल रहे।

यूरोपीय बाजारों में दिखी बढ़त

एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक दायरे में बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225 सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ। चीन में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी के कारण बाजार बंद रहे। यूरोप के शेयर बाजारों में तेजी देखी गई। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

सोने में तेजी जारी, चांदी रही स्थिर

भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के मुल्य में तेजी का दौर बुधवार को भी जारी रहा। राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने की कीमत 1,100 रुपए की तेजी के साथ 1.21 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपए बढ़कर 1,20,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतें 1,50,500 पर प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं, जो अपने रिकॉर्ड स्तर पर है। जानकारों का कहना है कि इन कीमती धातुओं में तेजी के पीछे एक तो रुपए की कमजोरी मुख्य कारण है दूसरा भारत में इस समय त्योहारों और शादियों का सीजन पूरे चरम पर है। इसलिए इन दोनों धातुओं की जबरदस्त मांग बनी हुई है। जिसके चलते इनके मुल्य में भी लगातार तेजी आ रही है।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : 6.8% की दर से होगी जीडीपी वृद्धि : संजय मल्होत्रा