एक ही दिन में 1200 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ी कीमत, चांदी भी दो हजार प्रति किलो चमकी

Gold Price Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : कीमती आभूषण धातु सोने ने मंगलवार को लगातार चल रही कमजोरी से उभरते हुए जबरदस्त उछाल हासिल किया। ज्ञात रहे कि पिछले सात दिन से सोने की कीमत लगातार गिर रही थी। वहीं मंगलवार को एक ही दिन में सोने की कीमत 1,200 रुपये की तेजी के साथ 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। । मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। इस दौरान, चांदी की कीमत 2,000 रुपये बढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।

वैश्विक रुख मजबूत होने से आई तेजी

मजबूत वैश्विक रुख को देखते हुए स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने की कीमत सात दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए अखिल भारतीय सरार्फा संघ ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

सोमवार को गिरावट के पीछे यह कारण रहा

सोमवार को एक तरफ जहां वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर 12.06 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,286.31 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं देश की राजधानी में सर्राफा बाजार में सोने का भाव 200 रुपये घटकर 97,470 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसी के साथ सोने में लगातार सातवें दिन गिरावट जारी रही। वहीं चांदी की कीमत भी 200 रुपये घटकर 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।

जून में सोने की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत की गिरावट आई है, जो दर्शाता है कि कुछ मुनाफावसूली हो रही है। इसका मतलब यह नहीं है कि सोना कमजोर हो गया है, भू-राजनीतिक तनाव, जैसे पश्चिम एशिया में संघर्षों की चिंताएं फिर से बढ़ रही हैं। साथ ही केंद्रीय बैंकों की निरंतर खरीद से अभी भी सोने को अच्छा समर्थन मिल रहा है।