पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में हुआ खुलासा, सुरक्षा एजेंसियां तलाश में जुटी

Delhi Blast Breaking Update (आज समाज), नई दिल्ली : गत सोमवार को राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके में 12 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कई घायल भी हुए। इस सबसे बड़ी बात यह रही की राजधानी दिल्ली के एतिहासिक स्मारक लाल किले के पास आतंकी अपने मंसूबे को अंजाम देने में कामयाब रहे। हालांकि इस धमाके से पहले ही सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी गिरोह के मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी थीं फिर भी आतंकी लाल किले के पास विस्फोट करने में कामयाब रहे।

अब सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई हैं। इसी दौरान हैरानीजनक तथ्य यह सामने आए हैं कि इस आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले उमर के दो साथी अभी भी सुरक्षा एजेंसियों की पहुंच से बाहर हैं। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लालकिला बम धमाका करने वाला आरोपी उमर नबी के दो साथी भी फरार हैं। हो सकता है कि ये दिल्ली-एनसीआर में पनाह लिए हों।

आतंकी उमर ने इस तरह दिया वारदात को अंजाम

जांच में जुटे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी उमर नौ नवंबर की रात 11.30 केएमपुर व दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के मिलान यानि रिवासन टोल के पास से वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर चढ़ा था। यहां से फिरोजपुर झिरका गया। यहां ये हाइवे से उतरा, मगर ज्यादा आगे नहीं गया। इसके बाद ये वापस फरीदाबाद होते हुए बदरपुर पहुंचा। यहां से इसने दिल्ली में प्रवेश किया।

अल फलाह के मालिक का है आपराधिक रिकॉर्ड

अल फलाह यूनिवर्सिटी का मालिक जावेद अहमद सिद्दीकी (61) तीन वर्ष जेल में बंद रह चुका है। वह पहले चिट फंड का काम करता था। उसके बाद उसने लोगों को पैसे नहीं दिए थे। उसके खिलाफ 14 से 15 प्राथमिकी दर्ज हुई थीं। माना जा रहा है कि उसने इन पैसों से यूनिवर्सिटी को खड़ा करने में लगाया। हालांकि बाद में उसने सभी लोगों का पैसा लौटा दिया।

इसी यूनिवर्सिटी में रची गई धमाके की साजिश

इस ब्लास्ट की साजिश फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में रची गई। इस साजिश का मुख्य आरोपी डॉक्टर मुजम्मिल था जोकि अपने साथियों के साथ पिछले दो साल से आंतकी संगठनों के साथ मिलकर दिल्ली को दहलाने की तैयारी में जुटा था। यहीं पर रहकर उसने अन्य आतंकी डॉ. उमर व उसके साथियों के साथ विस्फोटक व अन्य हथियार एकत्रित किए और धमाकों की योजना बनाई।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : उत्तर भारत में छाएगा कोहरा तो दक्षिण में भारी बारिश की चेतावनी