• नाराज आवेदनकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद व सांसद दीपेंद्र हुड्डा से की मुलाकात

Rewari News(आज समाज नेटवर्क )रेवाड़ी। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्य्क्ष की चयन प्रक्रिया से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रेवाड़ी जिला से प्रधान पद के लिए आवेदन करने वाले लगभग 20 कॉग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद व सांसद दीपेन्द्र सिंह हूडा से मुलाकात कर अपनी बात रखी।

नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बताया कि राहुल गांधी जब हरियाणा के दौरे पर चंडीगढ़ आए थे, तब उन्होंने जिला अध्यक्ष की ताकत बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन जिला अध्यक्षों की सूची देखकर ऐसा लगा कि जिला अध्यक्ष का चयन कार्यकर्ताओं की मेहनत के आधार पर न होकर बड़े नेताओं की सिफारिशों पर हुआ है तथा जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओ की अनदेखी की गई है।

पार्टी में बहुत से पद है, जो जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे

कार्यकर्ताओं ने कहा मुद्दा यह है हम सबने मेहनत करके आवेदन दिए । लेकिन हमें नजरअंदाज कर ऊपर से जिला अध्यक्ष के नाम थोप दिए गए। यह सिर्फ किसी एक व्यक्ति का नहीं, हम सब कार्यकर्ताओ का अपमान है।
प्रदेश प्रभारी ने सभी कार्यकर्ताओं की बात को ध्यान से सुना और कहा ये सब नियुक्तिया ऑब्जर्वरो के सर्वे के आधार हुई है। फिर भी जो पार्टी के वफादार कार्यकर्ता है, उसका भी पार्टी में पूरा मान-सम्मान है। पार्टी में बहुत से पद है, जो जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे।

प्रभारी ने कहा प्रदेश में जो जिला अध्यक्ष बनाए हैं, उनकी 6 महीने की परफॉर्मेस देखी जाएगी अगर उनकी परफॉर्मेंस अच्छी नही होगी तो उन पर पुन: विचार किया जा सकता है। सांसद दीपेन्द्र सिंह हूडा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिला अध्यक्ष का चयन हमारे नेता राहुल गांधी की देखरेख में हुआ है। चयन प्रकिया को हम सबने स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करे।इस अवसर पर महेंद्र छाबडा, संजय यादव बहाला, ऋषि यादव, ओमप्रकाश डाबला, लवली यादव, कुलजीत यादव, दिनेश यादव, राजेन्द्र देकेदार, रमेश ठेकेदार, भरत सिंह, सुनीता रंगा, चौ. दलबीर सिंह, दिनेश भाड़ावास, अजीत तोंगड, दयाराम एडवोकेट, सुधीर यादव आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े :-Illegal colony : बावल के रसियावास रोड़ तथा एनएच-48 पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी के निर्माण पर डीटीपी ने चलाया बुलडोजर