न केवल खानपान बल्कि जीते हैं राजाओं जैसी जिंदगी

India’s Royal City (आज समाज), नई दिल्ली : हमारे देश में एक ऐसा शहर है जहां के लोगों के न केवल रीति रिवाज निराले हैं बल्कि उनका खानपान व ठाठ भी निराले हैं। वे आधुनिक युग में भी राजा महाराजाओं जैसा जीवन व्यतीत करते हैं। इतना ही नहीं अपने इसी ठाठ के चलते वे न केवल भारत बल्कि विश्व में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। हम बात कर रहे हैं देश के राज्य राजस्थान के शहर जयपुर की। यह न केवल अपने इतिहास बल्कि अपनी संस्कृति के लिए विश्व में जाना जाता है।

दौलत की नहीं कोई कमी, यह मुकाम मिल चुका

जयपुर वह शहर है जहां लोगों के पास दौलत की कोई कमी नहीं है और लोग सचमुच राजा-महाराजा जैसी रॉयल लाइफ जीते हैं। न केवल जयपुर बल्कि पूरा राजस्थान ही अपने गौरवमयी इतिहास और सुनहरी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यह अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति और सदियों पुराने इतिहास के लिए मशहूर है, और जयपुर इस विरासत का दिल है। यहां के महल और उनकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। जयपुर में मौजूद सदियों पुराने किले यहां राज कर चुके राजाओं के शासन की गवाही आज भी भर रहे हैं।

नीति आयोग की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हाल ही में जारी की गई नीति आयोग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि पिंक सिटी के नाम से विख्यात जयपुर देश में सबसे कम गरीबी दर वाला जिला व शहर है। जयपुर की यह आर्थिक समृद्धि इसे पर्यटन का भी एक बड़ा केंद्र बनाती है।

देश-विदेश से आते हैं सैलानी

जयपुर भारत के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल है। हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां पहुंचते हैं, जो इसकी खूबसूरती और समृद्ध इतिहास को देखने आते हैं. यहां का हवा महल, जल महल और कई प्राचीन किले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं, जिससे यह जिला आर्थिक रूप से और भी मजबूत होता है। जयपुर में स्थित हवा महल दुनिया की इकलौती ऐसी इमारत है, जो बिना नींव के खड़ी है. यह वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है, जिसे गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों से बनाया गया है, इसी वजह से जयपुर को ‘पिंक सिटी’ भी कहा जाता है. यह महल जयपुर की पहचान और गौरव का प्रतीक है।

वैडिंग डेस्टीनेशन के रूप में उभरा

जयपुर न केवल टूरिस्ट बल्कि वर्तमान में तेजी से रॉयल वैडिंग डेस्टीनेशन के रूप में उभर रहा है। पिछले कुछ साल से यहां पर बॉडीवुड सहित उद्योग जगत के मशहूर हस्तियों ने यहां पर ऐसे भव्य समारोह का आयोजन किया जो कि रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया।