Karnal News: देवी दर्शन कर मथुरा लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी करनाल में ट्राले से टकराई, पिता और भाई की मौत

0
119
Karnal News: देवी दर्शन कर मथुरा लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी करनाल में ट्राले से टकराई, पिता और भाई की मौत
Karnal News: देवी दर्शन कर मथुरा लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी करनाल में ट्राले से टकराई, पिता और भाई की मौत

नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी चौकी के पास हुआ हादसा
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में गत दिवस देर शाम हुए सड़क हादसे में पिता और भाई की मौत की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी चौकी के पास हुआ। ट्राले द्वारा बिना इंडिकेटर दिए अचानक साइड बदलने के कारण श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार ट्राले के पिछले हिस्से में जा घुसी और उसके नीचे फंस गई। सभी श्रद्धालु मथुरा के रहने वाले है। वह माता नगर कोट वाली माता कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में घायल लोगों का रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है।

देवी के दर्शन करके लौट रहे थे अपने घर

जानकारी अनुसार, रुद्र प्रताप शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मथुरा के देव नगर माल गोदाम रोड का रहने वाला है। 6 जून को वह अपने पिता ओमप्रकाश शर्मा, माता हेमलता, दादी प्रेमवती, भाभी रक्षा, भाई देव कृष्ण, बहन योगिता और अभिंका के साथ देवी माता नगर कोट वाली माता कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) के दर्शन के लिए निकला था। उनके साथ लोकेंद्र नाम का ड्राइवर अर्टिगा गाड़ी चला रहा था।

बिना इंडिकेटर दिए ट्राले ने बदली साइड

9 जून को शाम को जब वे दर्शन कर लौट रहे थे और नीलोखेड़ी चौकी के पास पहुंचे, तभी एक ट्रक/ट्राला जो उनके आगे चल रहा था, उसने अचानक बिना इंडिकेटर दिए ट्राले को बांई ओर मोड़ दिया। इससे उनकी गाड़ी ट्राले के पीछे दाई ओर जा टकराई और गाड़ी ट्राले के नीचे फंस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर चोटें आईं।

राहगीरों ने बचाई जान

घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल नीलोखेड़ी में भर्ती करवाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पिता ओमप्रकाश, भाई देव कृष्ण, माता हेमलता, भाभी रक्षा, दादी प्रेमवती और ड्राइवर लोकेंद्र को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रेफर कर दिया।

डॉक्टरों ने पिता और भाई को किया मृत घोषित

कल्पना चावला अस्पताल में हालत बिगड़ने पर रुद्र प्रताप बाकी घायलों को रोहतक रोहतक ले गया, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश शर्मा और देव कृष्ण शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं माता हेमलता, भाभी रक्षा, दादी प्रेमवती और ड्राइवर लोकेंद्र को पीजीआई में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है।

सिरसा का रहने वाला है ट्राला चालक, मौके से हुआ फरार

हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर ट्राले को तेजी से भगा रहा था और उनकी गाड़ी ट्राले में फंसी होने के कारण वह भी घसीटती जा रही थी। उसने बड़ी मुश्किल से खुद को निकाल कर ट्राले को रुकवाया और ड्राइवर से नाम पूछा तो उसने खुद को अवतार सिंह निवासी रानिया, सिरसा बताया। लेकिन मौका मिलते ही वह ट्राले से उतर कर मौके से फरार हो गया।

आज कराया जाएगा शवों का पोस्टमार्ट

एएसआई अमरीक सिंह ने पीजीआई रोहतक पहुंच कर रुद्र प्रताप से शिकायत ली और जांच के बाद ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान ओमप्रकाश शर्मा और देव कृष्ण शर्मा के रूप में की गई। पुलिस आज मंगलवार को शवों का पोस्टमॉर्टम पीजीआई रोहतक में करवाकर शव परिजनों को देगी। वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : हरियाणा में लू ने किया बेहाल, पारा 45 डिग्री के पार, रात में भी चलेंगी गर्म हवाएं

यह भी पढ़े : कुरुक्षेत्र में पति के तीसरी शादी करने से आहत महिला ने फंदा लगाया, मौत