आतंकी ने परिवार से बात करने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में फिर लगाई याचिका

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। 26-11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा जिसे चार अप्रैल को अमेरिका से भारत लाय गया था। आजकल वह जेल में काफी परेशान है। उसे अपने परिजनों की याद आ रही है और उनसे बात करना चाहता है। इसके लिए उसने पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका लगाई है।

उम्मीद जताई जा रही है कि आज कोर्ट में उसकी याचिका पर सुनवाई हो सकती है। ज्ञात रहे कि कोर्ट एक बार पहले उसकी एक अर्जी को खारिज कर चुका है। राणा के वकील के आवेदन पर बुधवार को विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह के समक्ष सुनवाई होने की संभावना है। 64 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के कनाडाई बिजनेसमैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

पहली याचिका इसलिए हुई थी खारिज

23 अप्रैल को एनआईए ने राणा की याचिका का विरोध करते हुए दलील दी थी कि उसको अगर अपने परिवार के सदस्यों से बात करने की अनुमति दी गई, तो वह महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर सकता है। विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने राणा के आवेदन पर उसके अधिवक्ता और एनआईए की दलील सुनने के बाद राणा को परिजनों से बात करने की अनुमति नहीं दी थी।

इस तरह पकड़ में आया तहव्वुर हुसैन राणा

एनआईए के अनुसार संभावित चुनौतियों को देखते हुए हेडली ने राणा को एक ईमेल भेजा, जिसमें उसने अपनी संपत्तियों और अन्य चीजों का ब्यौरा दिया था। हेडली ने राणा को पाकिस्तानी नागरिक इलियास कश्मीरी और अब्दुर रहमान की इस साजिश में संलिप्तता की जानकारी भी दी थी, जो इस मामले में सह-आरोपी हैं। राणा मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी (जो अमेरिकी नागरिक है) का करीबी सहयोगी है। उसे अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अप्रैल को उसकी प्रत्यर्पण याचिका खारिज किए जाने के बाद भारत लाया गया था।