यूपी के फिरोजाबाद की वादात, कुल्हाड़ी से वार कर की बेटी की निर्मम हत्या, घावों से भरा और खून से लथपथ मिला शव
UP Crime News (आज समाज), फिरोजाबाद (यूपी) : यूपी के फिरोजाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी की इसलिए हत्या कर दी कि वो एक लड़के से प्यार करती है। पिता ने बेटी की हत्या के लिए जो तरीका अपनाया उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल आरोपी पिता ने बेटी पर कुल्हाड़ी से एक के बाद एक इतने वार किए कि उसका शव घाव व खून से भरा पड़ा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
12वीं कक्षा में पढ़ती थी किशोरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के गांव नगला जाट में एक पिता ने 12वीं में पढ़ने वाली बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने अपनी ही बेटी पर कुल्हाड़ी से 13 वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल आरोपी अपनी बेटी से इसलिए नाराज था क्योंकि वह पास के ही एक गांव के युवक से प्यार करती थी। जब परिवार को इस बात की भनक लगी तो पिता बेटी से इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसकी हत्या कर दी।
शुरू में नकारे आरोप, पुलिस सख्ती में माना सच
शुरू में जब पुलिस ने मृतका नेहा (17) के पिता इंद्रपाल व परिवार के अन्य लोगों से हत्या के बारे में पूछताछ की तो वह अंजान बना रहा, लेकिन जब पुलिस ने छोड़ी सख्ती दिखाई तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी से मिलने घर से निकली तो मार डाला
इंद्रपाल की दो बेटियां और एक बेटा है। नेहा सबसे छोटी बेटी थी। जांच में पता चला कि वह पड़ोस के गांव दिनौली गोरवा निवासी एक युवक से प्रेम करती थी। पिता व अन्य परिजन इसके खिलाफ थे। नेहा अपने प्रेमी से मिलने घर से निकली तो पिता ने पीछा किया और रास्ते में कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर बेटी की हत्या कर दी। वारदात के बाद कुल्हाड़ी को पड़ोस के खेत में फेंककर घर आ गया।