परीक्षार्थी बोले- सरकार ने बिना सोचे समझे घोषित की परीक्षा की तिथि
Haryana CET (आज समाज) महेंद्रगढ़: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को सीईटी का एग्जाम होना है, लेकिन इसी दिन हरियाणा में तीज का पर्व है। ऐसे में परीक्षार्थियों ने सीईटी एग्जाम की डेट को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए है। महेंद्रगढ़ के नारनौल में परीक्षार्थी हिमांशु, गोविंद, तरुण, सपना, निशा खत्री, गगन कुमारी, सुधा सैनी आदि ने बताया कि सरकार को हिंदू पर्वों का भी ध्यान नहीं है, इतना लंबा समय गुजारने के बाद सरकार को पर्वों के ही दो ही दिन मिले परीक्षा करवाने को।

जिन युवतियों का रिश्ता हो जाता है उनके व नव विवाहिताओं के लिए तो यह पर्व काफी खास माना जाता है। इस बार इन दिनों सरकार ने सीईटी की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर लोगों की पर्व को लेकर आस्था व मान्यता अनदेखा किया है।

भारतीय परंपराओं व त्योहारों को एक साइड में रखकर देना होगा एग्जाम

परीक्षार्थियों का कहना है कि सरकार ने बिना सोचे समझे यह तिथि घोषित कर दी। जिस दिन सीईटी का एग्जाम है, उस दिन तीज व सिंधारे का त्योहार है। ऐसे में परीक्षा देने वाली महिलाओं को इस बार भारतीय परंपराओं व त्योहारों को एक साइड में रखकर अपने भविष्य के लिए एग्जाम देने जाना होगा।

बसों में रहेंगी भीड़

उन्होंने कहा कि पर्वों को लेकर तो सरकार जहां छुट्टी व बसों में आवाजाही तक के लिए विशेष टूट देती आ रही है। इस बार तीज व सिंधारा पर्व के दिन सीईटी की परीक्षा करवाने से परीक्षार्थियों में काफी रोष है।

परीक्षार्थियों का कहना है कि तीज त्योहार पर महिलाओं का मायके या मायके से भाई का उसकी बहन के ससुराल आना जाना लगा रहता है। इसलिए इन दिनों काफी भीड़ होती है। ऐसे में बसों में भी काफी भीड़ रहेगी।

परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की

परीक्षार्थियों ने सिंधारा व तीज पर्व पर होने वाली सीईटी की परीक्षा की तिथि को बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 26 के बाद लगातार परीक्षाओं के दौर से परीक्षार्थी ही नहीं उनके पेरेंट्स भी परेशान रहेंगे।

परीक्षाओं के लगातार होने से परीक्षा की तैयारी अच्छी प्रकार से नहीं होगी तथा भागदौड़ ही बनी रहेगी। तीज पर्व को लेकर वाहनों को तेज गति से चलाने पर हादसों की आशंका बनी रहेगी।

26 व 27 जुलाई को होना है एग्जाम

गौरतलब है कि कॉमन इलिजबिलिटी टेस्ट 26 व 27 जुलाई को दो दिन चार शिफ्टों में पेपर होना है। इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में विवाहित महिलाओं व लड़कियों ने भी आवेदन किया हुआ है। अब 26 व 27 को त्योहार हैं। इसलिए परीक्षा की तिथि पर परीक्षार्थी सवाल उठाने लग गए हैं।

ये भी पढ़ें : हिसार में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 1 एसआई सहित 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, 3 एसपीओ को नौकरी से निकाला

ये भी पढ़ें : सोनीपत सबसे स्वच्छ शहर, मिलेगा मिनिस्ट्रियल स्टार अवॉर्ड