Maruti Swift and Dzire : अपडेटेड वेरिएंट में जल्द आएगी बाजार में, कम कीमत में इन शानदार फीचर्स से होगी लेस

0
432
Maruti Swift and Dzire

आज समाज डिजिटल, Maruti Swift and Dzire : ऑटोमाेबाइल मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम है। लेकिन बात अगर हैचबैक सेगमेंट की करें तो भारत में मारुति स्विफ्ट का नाम सबसे पहले आता है। मारुति स्विफ्ट एक पॉपुलर कार है। इसी के मद्देनजर अब कंपनी की योजना इसके अपडेटेड वेरिएंट को बाजार में उतारने की है। रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अपनी पॉपुलर कार ऑल्टो से भी कम कीमत पर नई मारुति स्विफ्ट को पेश करेगी।

इसका लुक बहुत ही आकर्षक होने वाला है। वहीं इसमें कंपनी दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली है। कंपनी की इस आने वाली नई कार में आपको कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस नई कार की डिटेल्स देंगे।

रूफ-माउंटेड स्पॉइलर के साथ आएगी (New Maruti Swift)

कंपनी New Maruti Swift को नए लुक में डिज़ाइन कर रही है। इसमें आपको नए फ्रंट ग्रील और नए एलईडी एलिमेंट के साथ ही स्लिक हेडलैंप देखने को मिल सकते हैं। कंपनी अपनी इस नई कार के फ्रंट बम्पर को भी अपडेट कर रही है। वहीं इसमें कंपनी फॉग लैंप क्लस्टर्स के साथ ही नए सी-सेप्ड एयर स्प्लिटर भी उपलब्ध कराने वाली है। कंपनी अपनी इस आने वाली नई कार में पॉवरफुल हाइब्रिड इंजन देने वाली है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.2 लीटर इंजन और K12N ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिल सकता है। (Hybrid powertrain)

इस इंजन की क्षमता 89bhp का मैक्सिमम पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की होगी। कंपनी अपनी इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारेगी। (Maruti Upcoming Cars)

इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन आपको मिल सकता है। कंपनी इसमें 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर करने वाली है।

नई मारुति स्विफ्ट में कंपनी कई एडवांस फीचर्स भी ऑफर करने वाली है। इसमें आपको ऑटोमेटिक गियर बॉक्स और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलने वाला है। कंपनी अपनी इस नई स्विफ्ट में मोनोकोक बॉडी और 5 रोड हैचबैक स्टाइल के साथ बाजार में उतारेगी।

वहीं इसके डोर हैंडल को पहले की तरह साइड में लगाया जा सकता है। इस कार में आपको फ्रंट व्हील ड्रिवन सिस्टम मिल सकता है। यह सिस्टम स्विफ्ट के स्पोर्टियर वैरिएंट जिसमें 3 डोर मिलता है। वैसी एक मॉडल को भारत में लॉन्च किए जाने की भी संभावना है। बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें ADAS भी दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : OPPO के स्मार्टफोन पर मिल रहा 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, जल्दी कीजिए, आफर कुछ समय के लिए

ये भी पढ़ें : Electric Killing Lamp : मच्छरों से मिलेगा छुटकारा, आ गया इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर डिवाइस

ये भी पढ़ें : Auto Expo 2023 में इन इलेक्ट्रिक कारों पर रहेगी सबकी निगाहें, सभी का मकसद कम खर्च में ज्यादा रेंज देना

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE