Fitshot Aster स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, 7 दिन की बैटरी लाइफ, मिलेंगे ये खूबसूरत फीचर्स

0
686
Fitshot Aster Smartwatch Launched

आज समाज डिजिटल, Fitshot Aster Smartwatch Launched : एक तरफ देश से लेकर विदेशों तक में स्मार्टफोन धूम मचा रहे हैं तो वहीं अब स्मार्ट वॉच भी ऐसी आ रही हैं जो लोगों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रही हैं। इतना ही नहीं, आने वाली स्मार्टफोन में वे सभी फीचर्स मिलते हैं जो किसी स्मार्टफोन में होते हैं।

इसी बीच अब स्मार्टवॉच निर्माता Fitshot ने भारत में Fitshot Aster स्मार्टवॉच को पेश कर दिया है। यह वॉच न केवल फिटनेस ट्रैकिंग, हेल्थ मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स प्रदान करती है बल्कि इस नई स्मार्टवॉच में कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है, जो इसक लुक को और भी खास बनाती हैं।  आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में

Fitshot Aster के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Fitshot Aster में 1.43 इंच की सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, अधिकतम ब्राइटनेस 1000 निट्स और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा वॉच फेस को सपोर्ट करती है। इस वॉच में 280mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है, जिसके लिए इसमें इनबिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। आप अपने फोन को अपनी जेब से निकाले बिना कॉल कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट से बात कर सकते हैं।

Fitshot Aster IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि यह 30 मिनट तक पानी में डूबी रह सकती है। इसमें एक SOS फीचर भी है, जिससे आप इमरजेंसी कंडीशन में प्री-सेट कॉन्टेक्ट को तुरंत एक इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं। सेफ्टी के लिए स्मार्टवॉच में एक पासवर्ड मिलता है, जिससे आपका निजी डाटा सुरक्षित रहता है।

Fitbit Aster के अन्य फीचर्स में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिससे दौड़ने से लेकर तैरने तक एक्टिविटी को ट्रैक करना आसान हो जाता है। इस स्मार्टवॉच में एक स्मार्ट हेल्थ असिस्टेंट है जो SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग प्रदान करता है। सेडेंट्री रिमाइंडर और ब्रीद ट्रेनिंग फीचर्स यूजर्स के बहुत काम आता है। 

Fitshot Aster की कीमत

अब बारी आती है कीमत जानने की तो बता दें कि Fitshot Aster वॉच 12 फरवरी से पहली बिक्री के दौरान 2,499 रुपये में मिलेगी। वहीं पहली बिक्री के बाद कीमत 3,999 रुपये हो जाएगी। कलर ऑप्शन के लिए यह वॉच पांच स्टाइलिश कलर्स ब्लैक सिलिकॉन, लाइलैक सिलिकॉन, पर्पल मैटेलिक, सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक मैटेलिक में उपलब्ध है। उपलब्धता की बात करें तो यह Flipkart और Fitshot वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें : Tecno Pop 7 Pro बहुत जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानिए क्या कुछ खास मिलेगा इस फोन में

ये भी पढ़ें : भारत में इसी महीने लॉन्च होगा Vivo Y100, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या कुछ मिलेगा खास

ये भी पढ़ें : Upcoming Phones In February 2023 : फरवरी 2023 में लॉन्च होंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए लॉन्चिंग डेट से लेकर मुख्य फीचर

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर भेज सकेंगे HD फोटोज, आ रहा ये शानदार फीचर

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE