बाबैन, 12 जुलाई (राजेश कुमार):

Teachers Took Training in CBP Workshop: विद्या भारती द्वारा संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त रिपू सूदन सिंह गीता विद्या मंदिर बाबैन में शनिवार को एक दिवसीय सी.बी.पी. वर्कशॉप का आयोजन सी.बी.एस.ई. सीओई, पंचकूला के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य विषय वैल्यू ओफ एजुकेशन था।

मूल्य शिक्षा शिक्षा की एक शाखा है

इस दौरान प्रशिक्षकों ने बताया कि मूल्य शिक्षा शिक्षा की एक शाखा है जो छात्रों में नैतिक मूल्यों का निर्माण करने में मदद करती है, जिससे वे बेहतर और जिम्मेदार नागरिक बनते हैं और समाज को व्यापक रूप से मदद मिलती है। सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर फकीरचंद, प्रबंधक विनोद सिंगला व प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती पूनम सैनी तथा रिसोर्स पर्सन  शिवानी चोपड़ा एवं दीपक के साथ दीप प्रज्वलन किया। सभी प्रशिक्षकों ने वैल्यू एजुकेशन से संबंधित मानदंडों के अनुसार आचरण करने की शपथ ली।

65 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया Teachers Took Training in CBP Workshop

इस प्रशिक्षण में जिले के चार प्रमुख सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय क्रमश: जिसमें रिपू सूदन सिंह गीता विद्या मंदिर बाबैन,  यमुनानगर, करनाल, यमुनानगर के कुल 65 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वैल्यू एजुकेशन शीर्षक के साथ शिक्षकों को विद्यालय परिसर में तथा क्लास रूम में विद्यार्थियों के साथ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामंजस्य तथा समुचित वातावरण में शिक्षण प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया गया। जिससे कि छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जा सके।

सभी प्रशिक्षुओं को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया Teachers Took Training in CBP Workshop

एक दिवसीय इस प्रशिक्षण के आगंतुक दो रिसोर्स पर्सन क्रमश: श्रीमती शिवानी चोपड़ा व दीपक रहे। जिन्होंने अपनी कुशल वाग्क्षमता का परिचय देते हुए सभी प्रशिक्षुओं को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया। मंच संचालन को संभालते हुए श्रीमती रजनी एवं विद्यालय के सभी आचार्य, क्लर्क, कर्मचारीयों ने अपने दायित्व को सफलतापूर्वक पूरा किया।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी