• राजकीय महाविद्यालय स्टाफ ने टीबी रोगियों को करी पोषण किट प्रदान

TB patients Update(आज समाज) जींद। राजकीय महाविद्यालय जींद ने प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में टीबी उन्मूलन अभियान नागरिक अस्पताल में योगदान देते हुए गोद लिए गए 31 टीबी रोगियों को शुक्रवार को को आहार की तीसरी किट सहायता के रूप में प्रदान की। यह सहायता उनको मानसिक व आर्थिक मदद प्रदान करेगी। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से अपना योगदान देता रहा है। महाविद्यालय का उद्देश्य समाज सेवा में भी भागीदारी निभाना है।

बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज संभव

उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। रोगियों को अपनी बीमारी से घबराना नही चाहिए बल्कि आत्मबल बनाए रखना चाहिए। उचित देखभाल, समय पर इलाज और चिकित्सकीय परामर्श से अधिकांश बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज संभव है। महाविद्यालय समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों, जागरूकता रैलियों व जनहित कायक्रमों का आयोजन करता रहा है। इससे विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी का भाव भी विकसित होता है। उन्होंने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और जरूरतमंदों की सहायता करने का संदेश दिया।

उन्होंने बताया कि इस मदद में आइक्यूएसी, शारीरिक शिक्षा,  इकोनॉमिक्स, संस्कृत, इंग्लिश, कॉमर्स, मास कम्युनिकेशन, लोक प्रशासन, केमिस्ट्री, कंप्यूटर, सोशियोलॉजी, जूलॉजी, साइकोलॉजी सहित अन्य स्टाफ  सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। डिप्टी सीएमओ डा. जेके मान ने कहा कि टीबी के मरीज को पौष्टिक और संतुलित आहार लेना जरूरी है। टीबी रोगियों की सहायता करना बहुत ही सराहनीय काम है। इस मौके पर कॉलेज की तरफ  से प्रो. लाभ सिंह, प्रो. संदीप, प्रो. नरेंद्र कुमार, कोमल देशवाल, अंकुर आदि मौजूद रहे।