• भोला मिलेगा हरिद्वार मैं
  • हरिद्वार कावड़ लेने के लिए रवाना हुए कावडिये

आज समाज नेटवर्क, जींद:

T-Shirt with Lord Shiva Picture: सेढ़ा माजरा गांव से हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के लिए रवाना हुए शिव भक्तों ने गांव के मंदिर में पहुंच कर पूजा, अर्चना की।

शिव के गीतों पर खूब झूमे

डीजे पर शिवभक्त शिव के गीतों पर खूब झूमे। भोला मिलेगा हरिद्वार मैं, हरिद्वार पै आवैगे गंगा मैं गोते लावैंगे, मैं भी बोला तू भी भोला, बोल बम-बम बम लहरी, सुनै ले मेरी भी मेरीए शिव का वंदन किया करो सहित शिव के गीतों पर शिवभक्त झूमे। इस बार डाक कांवड़ लाने को लेकर शिवभक्तों में अधिक रूझान दिखा। भगवान शिव की फोटो वाली टीशर्ट की इन दिनों खूबे बिक्री हो रही है।

सावन के महीने में कांवड़

गाडिय़ों की सजावट करके डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार, गोमुख रवाना हो रहे है। दुकानदार राजेश, सुनील ने बताया कि सावन के महीने में कांवड़ लेने वाले हरिद्वार, गौमुख जाते हैं। ऐसे में जाने से पहले टीशर्ट सहित अन्य खरीददारी वो करते है। सावन के माह में सबसे अधिक भगवान शिव की फोटो वाली टीशर्ट, भगवा टीशर्ट की होती है। इस बार डाक कांवड़ लेने वालों की संख्या अधिक है। हर रोज 10 से 15 गाडिय़ों की सजावट हो रही है। युवा मनोज,  सोनी, अनूप, राजेश ने बताया कि पहले हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए कई दिन पहले जाते थे।

23 जुलाई की शिवरात्रि T-Shirt with Lord Shiva Picture

अब समय के साथ बदलाव भी होने लगा है। हरिद्वार से खड़ी, बैठी, झूला कांवड़ लेकर आते हैं तो कम से कम 15 से 20 दिन पहले जाना पड़ता है। 23 जुलाई की शिवरात्रि है। डाक कांवड़ लेने वाले पांच से छह दिन पहले जाते है। तीन से चार दिनों में वो वापिस आ जाते है। डाक कांवड़ लाने वाले किसी जगह रूकते नहीं है। क्योंकि वो हरिद्वार, गौमुख से समय तय करके चलते है। हर साल डाक कांवड़ लेकर आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में