लग्जरी लाइफ स्टाइल से चर्चा में आई फिर नशा तस्करी में फंसी महिला कॉन्स्टेबल
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : लग्जरी लाइफ स्टाइल से चर्चा में आई फिर नशा तस्करी में फंसी महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 1.35 करोड़ रुपए की संपत्ति को पंजाब पुलिस ने सीज कर दिया है। ज्ञात रहे कि यह महिला सिपाही इस्टाग्राम क्वीन के नाम से भी मशहूर थी। अमनदीप कौर की गिरफ्तारी के बाद उसकी लग्जरी लाइफस्टाइल सामने आई। सोशल मीडिया पर रोलेक्स घड़ी, थार गाड़ी और आलीशान घर के वीडियो डाले थे। हाल ही में, अमनदीप ने दावा किया था कि उसे गलत तरीके से फंसाया गया है, लेकिन विजिलेंस विभाग को उसकी आय से ज्यादा संपत्ति और संदिग्ध लेन-देन के बारे में जानकारी मिली थी।
मूल रूप से जिला बठिंडा की रहने वाली है अमनदीप
अमनदीप कौर, जो कि बठिंडा जिले के गांव चक फतेह सिंह वाला की रहने वाली है, जसवंत सिंह की बेटी है और पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थी, लेकिन प्राथमिक जांच में गंभीर संदेह सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उनके खिलाफ मिली सूचनाओं के आधार पर आगे की जांच में यह सामने आया कि उनके पास कई ऐसी संपत्तियां थीं, जिनकी आय के स्रोत स्पष्ट नहीं थे और जिन पर संदेह था कि वे नशा तस्करी से जुड़ी कमाई से अर्जित की गई हैं।
यह संपत्ति की गई है सीज
एक प्लॉट विराट ग्रीन, बठिंडा में है जिसकी कीमत 99 लाख आंकी गई है, और दूसरा ड्रीम सिटी, बठिंडा में 120.83 गज का प्लॉट है जिसकी अनुमानित कीमत 18.12 लाख है। इसके अलावा एक महंगी थार जिसकी बाजार कीमत 14 लाख है, और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया गया है।
गत दिवस दोबारा किया गया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला सीनियर सिपाही अमनदीप कौर को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत संख्या 94/2025 की जांच के बाद, आरोपी अमनदीप कौर के खिलाफ बठिंडा रेंज के पुलिस थाना विजिलेंस ब्यूरो में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। इस जांच के दौरान, उक्त आरोपी के वेतन, बैंक खातों और ऋण रिकार्ड के साथ-साथ उसके द्वारा वर्ष 2018 और 2025 के बीच बनाई गई चल और अचल संपत्तियों के विवरण की जांच की गई।
आय से ज्यादा पाई गई संपत्ति
प्रवक्ता ने बताया कि जांच से पता चला है कि उक्त अवधि के दौरान अमनदीप कौर की कुल आय 1 ,08,37,550 रुपये के मुकाबले उसका खर्च 1,39,64,802.97 रुपये पाया गया, जो कि उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से 31,27,252.97 रुपए और उसकी वैध कमाई से 28.85 प्रतिशत अधिक है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर, विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) और 13(2) के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा रेंज में मुकदमा नंबर 15 दिनांक 26/05/2025 दर्ज किया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : जालंधर पुलिस ने अहमदाबाद से वांटेड आतंकी पकड़ा