संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, कल होगा टीम का एलान

Asia Cup 2025 (आज समाज), खेल डेस्क : 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव पूरी तरह से फिट हैं और वह टीम के लिए उपलब्ध होंगे। यादव ने अपना फिटनेस टेस्ट गत दिवस पास किया। आपको बता दें कि इस बार एशिया कप यूएई में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट इस बार 50-50 ओवर का न होकर 20-20 ओवर का खेला जाएगा। इसलिए लिए इस फार्मेट के लिए टीम इंडिया के भी अलग खिलाड़ी भाग लेंगे।

भारतीय टीम की घोषणा कल होने की पूरी संभावना है। इसी के चलते सूर्य कुमार ने फिटनेस टेस्ट पास करते हुए टीम के लिए अपनी उपलब्धता बता दी है। 34 साल के सूर्यकुमार 19 अगस्त को मुंबई में चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर के साथ मिलकर 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम का सिलेक्शन करेंगे।

सूर्य कुमार यादव की जून में हुई थी सर्जरी

स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद वापसी सूर्यकुमार यादव ने जून 2025 में जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया (लोअर-राइट एब्डॉमेन) की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु स्थित सेंटर आॅफ एक्सीलेंस में अपना रिहैब प्रोग्राम पूरा किया और अब उन्हें पूरी तरह फिट घोषित कर दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन खत्म होने के बाद वे विशेषज्ञ से सलाह लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम भी गए थे।

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल

भारत-पाक एक ही ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को एक ही ग्रुप में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग ग्रुप-बी में हैं। ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को वअए, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा। भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।

सबसे ज्यादा बार बना भारत एशिया चैंपियन

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप एशिया कप की शुरूआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।