Supreme Court: अतीक-अफसर के बाद अब मुख्तार-अफजाल की बारी! दोनों दोषी करार, अफजाल हिरासत में, सांसदी भी जाएगी

0
137
आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जी कृष्णैया की पत्नी उमा ने दाखिल की याचिका
आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जी कृष्णैया की पत्नी उमा ने दाखिल की याचिका

Aaj Samaj, (आज समाज),Supreme Court,दिल्ली :

अतीक-अफसर के बाद अब मुख्तार-अफजाल की बारी! दोनों दोषी करार, अफजाल हिरासत में, सांसदी भी जाएगी*

उत्तर प्रदेश के एक और माफिया मुख्तार अंसारी को अदालत ने औकात याद दिला दी है। इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने अतीक और अफसर की सुनवाई की थी। अतीक और अफसर की हत्या प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अस्पताल ले जाते समय  कर दी गई थी।

फिलहाल, गाजीपुर की एमपीएमलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार को जहां 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है तो वहीं मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा और 1 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। इस फैसले के तुरंत बाद अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता जाना तय हो गई है।

सरकारी वकील ने कोर्ट के फैसले की पुष्टि की है। मुख्तार के मामले में वर्चुअल सुनवाई हुई और उसको वर्चुअल सजा सुनाई गई। मुख्तार को सजा के ऐलान के वक्त अफजाल अंसारी, मीडिया यहां तक कि उन वकीलों को भी कोर्टरूम से बाहर कर दिया गया था जो केस से संबंधित नहीं थे। उसके बाद कोर्ट ने अफजाल अंसारी को कोर्ट रूम में बुलाया और गैंगस्टर एक्ट में दोषी ठहराते हुए तत्काल हिरासत में लेने के आदेश दिए। इसके बाद अदालत ने कुछ समय फैसला लिखने लिया और और पढ़ कर सुनाया।

मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में हैं। वो वहीं से वर्चुअली कोर्ट की कार्यवाही में शामिल हुआ।

बीजेपी नेता कृष्णानंद राय और नंद किशोर रुंगटा की हत्या में मुख्तार-अफजाल दोनों ही बरी हो चुके हैं।

2007 के बाद यानी 16 साल से यह मामला गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। इस मामले में पहले 15 अप्रैल को फैसला आना था। जज के छुट्‌टी पर जाने से सुनवाई टल गई थी। पिछले साल 23 सितंबर 2022 को दोनों भाई पर गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोप तय हुए थे। इसके बाद वादी पक्ष की तरफ से गवाही और बहस पूरी हो चुकी थी।

पिछले दिनों अफजाल अंसारी ने कहा था, “हम पर हत्या का जो केस लगाया था उसमें कोर्ट बरी कर चुका है। ऐसे में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का कोई आधार नहीं बनता है। कोर्ट पर भरोसा है।” दरअसल, हत्या से बरी होने की बात को आधार मानते हुए अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर केस के खिलाफ हाइकोर्ट गए थे लेकिन वहां राहत नहीं मिली थी।

मुख्तार अंसारी को सितंबर 2022 से 29 अप्रैल 2023 तक कुल 4 मामलों में सजा मिल चुकी है। 22 सितंबर 2022 को मुख्तार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई थी। अगले ही दिन उसे दूसरे मामले में 5 साल की सजा मिली

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जी कृष्णैया की पत्नी उमा ने दाखिल की याचिका*

बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया पत्नी उमा कृष्णैया सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है।
गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की मांग की है। उमा कृष्णैया ने  बिहार सरकार के उस नोटिफिकेशन को भी रद्द करने की मांग की है जिसका हवाला देते हुए आनंद मोहन सहित नौ अन्य को रिहा किया गया है।

आनंद मोहन की रिहाई के बाद ही उमा ने  रिहा करना गलत फैसला है। उन्होंने उसी समय सीएम नितीश कुमार सहित राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी आनंदमोहन की रिहाई का विरोध किया था।

आनंद मोहन की रिहाई पर जी कृष्णैया की बेटी पद्मा ने भी कहा है कि आनंद मोहन सिंह का आज जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है। यह सिर्फ एक परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अन्याय है।

आंध्र प्रदेश के आईएएस एसोसिएशन ने भी गोपालगंज के पूर्व जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के दोषियों की रिहाई पर आपत्ति जताई है और बिहार सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. दरअसल बिहार की नीतीश सरकार ने नियम में बदलाव करआनंद मोहन के साथ एक दर्जन जेलों में बंद 27 बंदियों को मुक्त करने का आदेश जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें: Legally Speking: आचार संहिता का उल्लंघन: झारखंड कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पर लगाया जुर्माना,खबरें पूरी पढ़े विस्तार से

यह भी पढ़ें : Suraj School Balana में हुआ आर्य समाज पर व्याख्यान का आयोजन

यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Connect With  Us: Twitter Facebook

SHARE