• 25 पदकों के साथ लहराया परचम
  • 13वीं हरियाणा स्टेट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में 8 स्वर्ण
  • 5 रजत और 12 कांस्य पदक जीते : कोच दीपक

आज समाज नेटवर्क, भिवानी। :

Superb performance of BCN Sports Academy: 19 और 20 जुलाई को हिसार में आयोजित 13वीं हरियाणा स्टेट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025-26 में स्थानीय कोंट रोड स्थित बीसीएन स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाडिय़ों के लिए एक यादगार इवेंट रहा। अकादमी के होनहार खिलाडिय़ों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कुल 25 पदक जीतकर अकादमी और भिवानी जिले का नाम रोशन किया।

पदकों में शामिल

इन पदकों में 8 स्वर्ण, 5 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। इस शानदार उपलब्धि के बाद पदक विजेता खिलाडिय़ों और उनके कोच दीपक कुमार का एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी एलआर शास्त्री और पवन तंवर सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। जिन्होंने खिलाडिय़ों को उनकी जीत के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अकादमी का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कोच दीपक कुमार बताया कि 13वीं हरियाणा स्टेट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025-26 में उनकी अकादमी के मयंक यादव, अंकित नागर, जतिन, काव्या, प्रियांशु, प्रतीक, खुशी व योगेश ने गोल्ड मैडल, शिवाय कादियान, निखिल, बनज, कौशल व केशव ने सिल्वर मैडल तथा मनजीत, दीपक, आयुष, हार्दिक, आदित्य, चेतन, विवेक, दीपांशु, अनुष्का, रजत, राखी, सन्नी ने ब्रांज मैडल हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल नगरी भिवानी को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित किया है।

अनेक खेलप्रेमी मौजूद Superb performance of BCN Sports Academy

इस मौके पर समाजसेवी एलआर शास्त्री और पवन तंवर ने बताया कि यह चैंपियनशिप एक बार फिर इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह जीत ना केवल खिलाडिय़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह अन्य युवा एथलीटों को भी पेंचक सिलाट जैसे खेलों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस अवसर पर अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में