- सीईटी परीक्षा नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Successful conduct of CET Examination: डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी की सीईटी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षाओं को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। डीसी ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी की तैयारियों के मद्देनजर शिक्षा विभाग सहित सीईटी परीक्षा से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
धर्मशालाओं को चिन्हित करें
डीसी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने उपमंडल के परीक्षा केन्द्रों की फिजिकल वेरिफिकेशन करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को 26 व 27 जुलाई के लिए धर्मशालाओं को चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को परीक्षार्थियों के लिए बैठने की सही बैंच, पानी, शौचालयों व साफ-सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
परीक्षा के संबंध में सभी प्रबंध करना सुनिश्चित
डीसी ने बताया कि जिला रेवाड़ी में बनाये गए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को किसी भी तरह से परेशान न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। डीसी ने कहा कि नकल रहित परीक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा के संबंध में सभी प्रबंध करना सुनिश्चित करे।
बैठक में एसपी हेमेन्द्र मीणा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व सरकार नकल रहित निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं करवाने के लिए कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा में किसी भी तरह की हेराफेरी और गड़बड़ी को रोकने के लिए विशेष प्रकार की तैयारियां की गई हैं। जिला पुलिस की ओर से पुख्ता सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करते हुए अलर्ट मोड में कार्य किया जाएगा।
बैठक में मौजूद रहे Successful conduct of CET Examination
बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र मीणा, एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार, सीटीएम प्रीति रावत, जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : How To Clean Sofa: कम बजट में कैसे हो सकती है सोफ़े की सफ़ाई