- 61 किलोग्राम में अरूण, 40 किलोग्राम में अनमोल बने विजेता
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Sub Junior Boxing Championship Concluded: आरोही मॉडल स्कूल घसो खुर्द में चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता संपन्न हुई। शुक्रवार को प्रतियोगिता में जीत को लेकर खिलाडिय़ों ने जमकर पसीना बहाया।
दूसरे दिन लड़कों के मुकाबले
पहले दिन लड़कियों के मुकाबले हुए तो दूसरे दिन लड़कों के मुकाबले हुए। जिले भर से खिलाड़ी प्रतियोगिता में पहुंचे। यहां से विजेता बने खिलाड़ी प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जिन बच्चों का जन्म 2011-12 के बाद हुआ है वो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे। जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव वेदप्रकाश ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से युवाओं को आगे आने के अवसर मिलते है।
बॉक्सिंग को लेकर युवाओं का रूझान
बॉक्सिंग को लेकर युवाओं का रूझान निरंतर बढ़ रहा है जो भविष्य के लिए बॉक्सिंग के खेल के लिए अच्छे संकेत है। प्रतिभाओं की कोई कमी ग्रामीण अंचल में नहीं है। प्रतिभाओं को अगर अवसर मिले तो वो आगे आती है। इस तरह के आयोजन होने से प्रतिभाओं को आगे आने के अवसर मिलते हैं। युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ.साथ दूसरों को नशे से बचने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया गया। इस मौके पर आशीष कोच, वीरेंद्र सिहाग, सलोचना, मंदीप मौजूद रहे।
यह रहे परिणाम Sub Junior Boxing Championship Concluded
प्रतियोगिता में 33 किलोग्राममें हिमांशु प्रथम, 35 किलोग्राममें घनश्याम प्रथम, 37 किलोग्राममें जतीन प्रथम, 40 किलोग्राम में अनमोल प्रथम, 43 किलोग्राममें अंशुल प्रथम, 46 किलोग्राममें प्रतीक, 49 किलोग्राम में हर्ष प्रथम, 52 किलोग्राममें मिलन प्रथम, 55 किलोग्राम में अतुल प्रथम, 58 किलोग्राममें विराट प्रथम, 61 किलोग्राम में अरूण प्रथम, 64 किलोग्राममें नीति प्रथम, 67 किलोग्राममे शौर्य प्रथम, 70 किलोग्राम में रौनक प्रथम रहे।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में