बोर्ड चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी जानकारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी एग्जाम के बाद अभ्यर्थी अपने साथ प्रश्न पत्र ले जा सकेंगे। यह जानकारी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा के बाद ओएमआर शीट की अभ्यर्थी प्रति और प्रश्न पुस्तिका ले जा सकते हैं। हालांकि चेयरमैन ने यह भी कहा है कि इस बात का ध्यान रखें कि जब तक सीईटी की चारों शिफ्टों के पेपर पूरे नहीं हो जाते, तब तक इसका विश्लेषण न करें। गौरतलब है कि हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को सीईटी एग्जाम आयोजित की जा रहा है।